JLR ने टाली इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग: जानें Range Rover Electric और Jaguar Electric कब होंगी लॉन्च, क्या है कारण

टाटा मोटर्स की लग्ज़री कार ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) ने अपनी दो बड़ी इलेक्ट्रिक गाड़ियों Range Rover Electric और Jaguar Electric की लॉन्चिंग को टाल दिया है। पहले इनकी डिलीवरी 2025 के अंत तक तय थी, लेकिन अब कंपनी ने साफ किया है कि ये गाड़ियां 2026 की शुरुआत से पहले नहीं आएंगी। लॉन्च में देरी की वजह लॉन्ग टर्म टेस्टिंग, वैश्विक आर्थिक दबाव और अमेरिका की इंपोर्ट ड्यूटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 July 2025, 3:53 PM IST
google-preferred

New Delhi: टाटा मोटर्स की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) ने अपनी दो बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कारों Range Rover Electric और Jaguar Electric की लॉन्च को टाल दिया है। कंपनी का कहना है कि वह इन वाहनों की टेस्टिंग और क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती। पहले 2025 के अंत तक इनकी डिलीवरी की उम्मीद थी, लेकिन अब इसे 2026 की शुरुआत तक के लिए टाल दिया गया है। कंपनी ने यह कदम आर्थिक दबाव, वैश्विक चुनौतियों और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के मकसद से उठाया है।

Range Rover Electric और Jaguar Electric की लॉन्च में देरी

टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी Jaguar Land Rover ने हाल ही में स्पष्ट किया कि उनकी दो प्रमुख इलेक्ट्रिक गाड़ियों Range Rover Electric और Jaguar Electric की डिलीवरी अब 2026 से पहले संभव नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, JLR ने कहा कि वे ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीयता देना चाहते हैं। इसलिए, इन गाड़ियों की लॉन्ग टर्म टेस्टिंग जारी रहेगी।

Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार अब 2026 में

अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि Jaguar की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन अब अगस्त 2026 से शुरू होगा। इससे पहले इसे 2025 के अंत तक लॉन्च करने की योजना थी। JLR का मानना है कि यह कंपनी के इतिहास में पहला मौका होगा जब पूरी तरह से इन-हाउस डिजाइन की गई फुली इलेक्ट्रिक गाड़ी बाजार में आएगी।

JLR की बिक्री में गिरावट

पहली तिमाही में Jaguar Land Rover को 10.7% की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा। इसकी मुख्य वजहें अमेरिका में शिपमेंट में देरी, Jaguar के पुराने मॉडल्स का प्रोडक्शन बंद और Range Rover Velar का इलेक्ट्रिक वर्जन समय पर न आ पाना थीं। JLR ने यह भी कहा कि Range Rover Velar का प्रोडक्शन, जो अप्रैल 2026 से शुरू होना था, उसमें भी देरी संभव है।

अब क्या है कंपनी की रणनीति?

JLR ने Reuters को दिए बयान में कहा कि उनकी वाहन डिज़ाइन और उत्पादन रणनीति फ्लेक्सिबल है। यानी वे विभिन्न बाजारों की जरूरतों और ग्राहक पसंद के अनुसार बदलाव कर सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक अपने सभी ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किए जाएं। हालांकि, फिलहाल “Defender” SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

आर्थिक दबाव के प्रॉफिट मार्जिन में कटौती

वैश्विक आर्थिक दबाव और अमेरिका द्वारा इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी के कारण JLR ने अपने प्रॉफिट मार्जिन के लक्ष्यों को भी कम कर दिया है। पहले कंपनी का लक्ष्य 10 प्रतिशत मार्जिन था, जिसे अब घटाकर 5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत के बीच कर दिया गया है।

Location : 

Published :