Automobile: कम खर्चे में पूरा होगा इलेक्ट्रिक कार सपना, क्योंकि पहले से सस्ती हुई Tata की Nexon EV, जानें कीमत

डीएन ब्यूरो

आज की जनेरेशन के बीच में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार क्रेज तेज होता जा रहा हैं। अब आप भी कम खर्चे में अपने इलेक्ट्रिक कार का सपना पूरा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Tata की Nexon EV (फाइल फोटो)
Tata की Nexon EV (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता ही जा रहा हैं। हर कोई चाहता है कि उसके पास एक इलेक्ट्रिक कार हो। ऐसे में टाटा मोर्टस ने धमाकेदार ऑफर निकाला है जिससे आप भी कम खर्चे में अपने इलेक्ट्रिक कार का सपना पूरा सकते हैं।

दरअसल टाटा मोटर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत उन्होंने अपने फेमस इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV की कीमत में काफी कटौती की है। इतना ही नहीं कंपनी ने नेक्सॉन रेंज को नए फीचर्स से अपडेट भी किया है जिसके साथ एसयूवी Nexon EV की ड्राइविंग रेंज पहले से ज्यादा होगी।

यह भी पढ़ें | इलेक्ट्रिक कार को लेकर BMW का बड़ा बयान, Manufacturer को लेकर कही ये बात

इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV की कीमत
टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक रेंज की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम में अब सिर्फ 14.49 लाख रुपये हो गई है।

1.टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम (बेस मॉडल): 14.49 लाख रुपये 
2.हायर वर्जन नेक्सॉन ईवी मैक्स: 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 

यह भी पढ़ें | Automobile: वोल्वो कार ने माइल्ड हाइब्रिड मॉडलों की कीमत की बढ़ौतरी, जानें नई कीमत

बता दें कि, ग्राहकों को ये रेंज 25 जनवरी 2023 से मिलेगी। वहीं नेक्सॉन मैक्स के मौजूदा ग्राहक भी इसका फायदा ले सकेंगे, उन्हें ये सुविधा सॉफ्टवेयर अपग्रेड के माध्यम से दी जाएगी। मौजूदा ग्राहक 15 फरवरी 2023 से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।  










संबंधित समाचार