

जिले के कोतवाली बिसौली क्षेत्र के दबतरा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बदायूं में दर्दनाक हादस
Badau: जिले के कोतवाली बिसौली क्षेत्र के दबतरा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मृतक बच्ची की पहचान माही नूर उर्फ इन्नो (3 वर्ष) पुत्री तसलीम निवासी दबतरा बिसौली के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मासूम घर के पास ही स्थित परचून की दुकान से खाने का सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान अचानक सामने से तेज रफ्तार बाइक आई और बच्ची को टक्कर मार दी।
Chamoli Cloudburst: नंदानगर में कुदरत का कहर, 1 शव बरामद, 12 लोग लापता
दुर्घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बदायूं सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 3 साल की मासूम माही नूर उर्फ़ इन्नो की मौत।
परचून की दुकान से सामान लेने जा रही थी बच्ची
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की#Badaun #UttarPradesh #accident pic.twitter.com/XM4ePvNulF— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 18, 2025
सड़क हादसे में बच्ची की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मौत से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। हर किसी की आंखें नम हो गईं।
H3N2 फ्लू के कारण दिल्ली-NCR में स्वास्थ्य संकट, जानें सही पहचान और इलाज की जरूरत
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली बिसौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं। प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। मासूम माही नूर की मौत ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कब तक लापरवाह वाहन चालक यूं ही निर्दोषों की जान लेते रहेंगे?