Badau Accident: बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा, मासूम की चीख से दहला गांव

जिले के कोतवाली बिसौली क्षेत्र के दबतरा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 September 2025, 2:24 PM IST
google-preferred

Badau: जिले के कोतवाली बिसौली क्षेत्र के दबतरा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

परचून की दुकान से सामान लेने निकली थी मासूम

मृतक बच्ची की पहचान माही नूर उर्फ इन्नो (3 वर्ष) पुत्री तसलीम निवासी दबतरा बिसौली के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मासूम घर के पास ही स्थित परचून की दुकान से खाने का सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान अचानक सामने से तेज रफ्तार बाइक आई और बच्ची को टक्कर मार दी।

Chamoli Cloudburst: नंदानगर में कुदरत का कहर, 1 शव बरामद, 12 लोग लापता

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित

दुर्घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

परिजनों में मचा कोहराम

सड़क हादसे में बच्ची की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मौत से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। हर किसी की आंखें नम हो गईं।

H3N2 फ्लू के कारण दिल्ली-NCR में स्वास्थ्य संकट, जानें सही पहचान और इलाज की जरूरत

पुलिस ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली बिसौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गांव में चर्चा और आक्रोश

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं। प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।  मासूम माही नूर की मौत ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कब तक लापरवाह वाहन चालक यूं ही निर्दोषों की जान लेते रहेंगे?

 

 

Location :