Badaun Accident: बदायूं में दर्दनाक हादसा, मजदूर की मौत, दो घायल; जानिये पूरा मामला

सोमवार सुबह उसहैत कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 January 2026, 1:02 PM IST
google-preferred

Badaun: सोमवार सुबह उसहैत कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

काम के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ककरुआ गांव निवासी सबदपाल (45) अपने चचेरे भाई नन्हे (28) और गांव के ही सर्वेंद्र (24) के साथ उसहैत कस्बे के निवासी मोहम्मद मियां के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने पहुंचे थे। तीनों मजदूर मकान निर्माण के लिए मसाला तैयार करने की तैयारी कर रहे थे और नीचे से निर्माण सामग्री उठा रहे थे। इसी दौरान पास में चल रही जेसीबी मशीन के कंपन के कारण मकान की एक दीवार अचानक गिर पड़ी।

महराजगंज में ठंड का असर: डीएम ने दिए स्कूल छुट्टी के आदेश, जानें कब तक रहेंगे बंद

एक की मौत, दो घायल

दीवार गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। सर्वेंद्र किसी तरह दीवार के नीचे से निकलने में सफल रहे और उन्हें मामूली चोटें आईं। वहीं सबदपाल और नन्हे दीवार के नीचे दब गए, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल के लिए रवाना किया।

अस्पताल ले जाते समय मौत

घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही सबदपाल ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं नन्हे की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार नन्हे को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।

परिवार में मचा कोहराम

सबदपाल की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। गांव में शोक का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और यह भी देखा जाएगा कि निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

PSLV-C62 मिशन में तकनीकी अड़चन, थर्ड स्टेज फेल के बाद सैटेलाइट तैनाती अधर में… जानिए अब आगे क्या?

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद एक बार फिर निर्माण कार्यों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सुरक्षा के उचित इंतजाम होते और जेसीबी का संचालन सावधानी से किया जाता, तो शायद यह हादसा टल सकता था।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 12 January 2026, 1:02 PM IST

Advertisement
Advertisement