यूपी में मकर संक्रांति की बदली छुट्टी, अब 15 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश; जानें किस पर पड़ेगा असर

उत्तर प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति के सार्वजनिक अवकाश को लेकर संशोधित आदेश जारी किया है। अब प्रदेश में 14 जनवरी के बजाय 15 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस फैसले से सरकारी दफ्तरों, बैंकों और शिक्षण संस्थानों की कार्य योजना प्रभावित होगी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 January 2026, 1:59 PM IST
google-preferred

Lucknow: कैलेंडर में तारीख वही रहती है, लेकिन जब सरकार आदेश बदलती है तो उस तारीख का मतलब भी बदल जाता है। कुछ ऐसा ही फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति पर्व को लेकर लिया है। इस निर्णय का सीधा असर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों, बैंक कर्मियों, छात्रों और आम नागरिकों की योजनाओं पर पड़ेगा। सरकार ने मकर संक्रांति के सार्वजनिक अवकाश की तारीख में बदलाव करते हुए संशोधित आदेश जारी कर दिया है।

अब 15 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

उत्तर प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार, अब मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इससे पहले यह अवकाश 14 जनवरी 2026 (बुधवार) के लिए घोषित किया गया था। संशोधित आदेश के बाद अब 14 जनवरी को सामान्य कार्यदिवस माना जाएगा, जबकि 15 जनवरी को सरकारी और सार्वजनिक संस्थान बंद रहेंगे।

क्यों बदली गई मकर संक्रांति की छुट्टी

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में इस बदलाव का स्पष्ट कारण बताया गया है। विभाग के अनुसार वर्ष 2026 में मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी की रात को पड़ रहा है। धार्मिक और पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति का प्रभाव और पुण्यकाल अगले दिन यानी 15 जनवरी को माना जाता है। इसी धार्मिक परंपरा और सामाजिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर यह फैसला लिया गया कि अवकाश 14 की जगह 15 जनवरी को दिया जाए।

क्या क्राइम स्टेट बन रहा यूपी? कपसाड़ की घटना ने फिर उठाए सवाल, ज़िले बदलते हैं, लेकिन बेटियों की चीखें वही…

निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत घोषित अवकाश

संशोधित आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 15 जनवरी 2026 को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसका अर्थ यह है कि इस दिन प्रदेश के सभी बैंक, सरकारी कार्यालय और वे संस्थान, जहां यह अधिनियम लागू होता है, बंद रहेंगे। बैंकिंग से जुड़े कार्यों की योजना बनाने वाले लोगों को अब इस बदली हुई तारीख के अनुसार अपनी तैयारी करनी होगी।

पहले जारी आदेश में किया गया संशोधन

सामान्य प्रशासन विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि इससे पहले 17 नवंबर 2025 को जारी किया गया अवकाश संबंधी आदेश अब इस बिंदु तक संशोधित माना जाएगा। यानी मकर संक्रांति से जुड़े अवकाश को लेकर किसी भी तरह का भ्रम या असमंजस नहीं रहना चाहिए। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आधिकारिक रूप से मान्य अवकाश अब 15 जनवरी 2026 ही है।

इन लोगों पर पड़ेगा सीधा असर

इस फैसले का असर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों और छात्रों पर पड़ेगा। जिन लोगों ने 14 जनवरी को अवकाश मानकर अपनी यात्रा या अन्य कार्यक्रम तय कर लिए थे, उन्हें अब अपनी योजना में बदलाव करना होगा। वहीं 15 जनवरी को अवकाश घोषित होने से लगातार छुट्टियों की संभावना भी बन सकती है, जिसे लेकर लोग पहले से तैयारी करने लगे हैं।

फर्जी बिलिंग से करोड़ों की टैक्स चोरी, 150 से ज्यादा जीएसटी फर्मों का इस्तेमाल; यूपी से लेकर राजस्थान तक फैला था नेटवर्क

बैंकिंग और दफ्तरों के कामकाज पर प्रभाव

निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश घोषित होने के कारण बैंकिंग सेवाएं भी 15 जनवरी को बंद रहेंगी। चेक क्लीयरेंस, नकद लेन-देन और अन्य बैंकिंग कार्य इस दिन प्रभावित रहेंगे। सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा। ऐसे में आम नागरिकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने जरूरी काम समय रहते निपटा लें।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 12 January 2026, 1:59 PM IST

Advertisement
Advertisement