हिंदी
मेरठ के सरधना क्षेत्र में कश्यप समाज के युवक रानू कश्यप की जिंदा जलाकर हत्या का आरोप लगा है। परिजनों ने लूट और हत्या की साजिश का दावा किया, जबकि पुलिस की कहानी अलग बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव है और सियासत पूरी तरह गरमा गई है।
Meerut: मेरठ में दलित उत्पीड़न से जुड़ी एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अभी हाल ही में एक दलित महिला की मौत को लेकर मचा बवाल पूरी तरह थमा भी नहीं था कि अब कश्यप समाज के युवक रानू कश्यप की निर्मम हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। यह सनसनीखेज मामला मेरठ के सरधना इलाके का बताया जा रहा है, जहां युवक को जिंदा जलाकर मार डालने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मृतक की पहचान रानू कश्यप के रूप में हुई है, जो कश्यप समाज से ताल्लुक रखता था। परिजनों का आरोप है कि रानू के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गईं। पहले उसे शराब पिलाई गई, फिर उसके पास मौजूद करीब 80 हजार रुपये लूट लिए गए। इसके बाद आरोपियों ने रानू को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।