जमीनी विवाद या कुछ और? कार सवार बदमाशों ने राह चलते किसान को मारी गोली, मचा हड़कंप

यूपी में लगातार बढ़ते अपराध के बीच एक और घटना सामने आ रही है, चंदौली में कार सवार बदमाशों ने 42 वर्षीय किसान को गोली मारी। गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। पुलिस जमीनी विवाद के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Updated : 12 January 2026, 1:42 PM IST
google-preferred

Chandauli: उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हर दिन एक से बढ़कर एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। ताजा मामला चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव से सामने आया है, जहां 42 वर्षीय किसान तेजबली चौहान को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के वक्त तेजबली अपने घर का सामान लेकर साइकिल से जा रहे थे।

किसान को रोकने के बाद सीधे गोलियों से हमला

जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात बदमाशों ने तेजबली को रोकने के बाद सीधे गोलियों से हमला कर दिया। हमला इतना अचानक और निर्दय था कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश घटना स्थल से फरार हो गए। गंभीर हालत में किसान को तुरंत स्थानीय ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Chandauli News: रेलवे शिफ्टिंग के दौरान हादसा, आरपीएफ जवान की मौत से मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली, सीओ चकिया और कई थानों की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह शक है कि यह हमला जमीनी विवाद के चलते किया गया हो सकता है और गांव के ही एक शख्स पर घटना को अंजाम देने का संदेह है।

गांव के लोगों से भी की जा रही पूछताछ

अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया, "हम तुरंत जांच कर रहे हैं। घटनास्थल से मिली सामग्री और साक्ष्यों की मदद से हम अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि इस वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।"

उत्तर प्रदेश में यह कोई अकेली घटना नहीं है। राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और रोजाना एक से बढ़कर एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है। चाहे वह आपसी विवाद हो, जमीन संबंधी झगड़ा हो या किसी व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हमला, आम आदमी अब सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। तेजबली चौहान पर हुए हमले ने एक बार फिर यह सवाल उठाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीर चुनौतियां हैं।

स्थानीय लोग कहते हैं कि डेहरी खुर्द गांव में जमीनी विवाद पुराना है और कई बार मारपीट की घटनाएं भी हुई हैं, लेकिन इस बार की घटना इतनी हिंसक और अचानक थी कि पूरे इलाके में डर और बेचैनी का माहौल बन गया है। लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Chandauli News: पतंग के चक्कर में ट्रैक पर लेटा किशोर, मालगाड़ी गुजरते ही दृश्य देख लोग हुए हक्का-बक्का

जानकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। छोटे-छोटे विवादों का जल्दी समाधान नहीं होने से लोग हिंसा की राह पर उतर जाते हैं। तेजबली चौहान की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर साक्ष्यों और सबूतों की जांच शुरू कर दी है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 12 January 2026, 1:42 PM IST

Advertisement
Advertisement