

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने वाई श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए उन्हें कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई और न ही गाड़ी और तेल की व्यवस्था की गई।
आजम खान
Rampur: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खान ने वाई श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने यह कहकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया कि उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई और न ही उन्हें सुरक्षा में लगे जवानों के लिए गाड़ी और तेल मुहैया कराया गया।
आजम खान ने सुरक्षाकर्मियों को वापस लौटने के लिए कह दिया और कहा कि वह कैसे यकीन करें कि खाकी वर्दी पहने हुए और हथियार लिए लोग यूपी सरकार के ही मुलाज़िम हैं। उन्होंने यह सवाल उठाया कि अगर वह सुरक्षा ले रहे हैं तो सरकारी खर्चों का प्रबंध भी उन्हें किया जाए, जिसमें सुरक्षा के लिए जरूरी गाड़ी और तेल का खर्च शामिल है।
23 महीने जेल में रहने के बाद आजम खान की सुरक्षा बहाल, तैनात किए गए गार्ड और गनर
आजम खान ने तंज करते हुए कहा कि अगर उनके साथ कोई हादसा हो जाता है, तो वह दिल्ली जाकर चेकअप कराने जाते समय अकेले ही जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई हादसा होता है तो उन्हें "संसद और विधानसभा की शोकसभा में अच्छा आदमी बता दिया जाएगा", जो राजनीतिक संदर्भ में तीखा व्यंग्य था।
आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, खासतौर पर कानूनी उलझनों और जेल में लंबी सजा के बाद उनके जमानत पर रिहा होने के बाद। पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर यह महत्वपूर्ण कदम उठाया था, यह देखते हुए कि उनकी सुरक्षा को लेकर कई बार चिंताएं उठ चुकी थीं। हालांकि, आजम खान का यह ताजा बयान प्रशासन और सरकार के इस कदम पर सवाल उठा रहा है, जिससे यह माना जा रहा है कि सुरक्षा की व्यवस्था में किसी प्रकार की त्रुटि या असहमति हो सकती है।
आजम खान को जेल में मिला स्लो पॉइजन? खुद सपा नेता ने तोड़ी चुप्पी, जानिये क्या बताया
आजम खान ने अपने आर्थिक हालात का हवाला देते हुए यह भी कहा कि वह सुरक्षा में लगे जवानों के लिए गाड़ी और तेल का खर्चा नहीं उठा सकते। उनके अनुसार, अगर उन्हें सुरक्षा मिल रही है तो इसके साथ सभी जरूरी संसाधन भी मुहैया कराए जाने चाहिए, जैसे कि गाड़ी और ईंधन, ताकि वह अपनी सुरक्षा का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें।