आजम खां की मुश्किलें बरकरार: सपा नेता को करना होगा 104 मामलों का सामना, इन मामलों में फैसला आना बाकी
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां जेल से रिहा हो गए हैं, लेकिन उनके लिए मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। उनके खिलाफ 104 मामलों में से तीन अब अंतिम फैसले की ओर बढ़ रहे हैं। इनमें भड़काऊ भाषण, अमर सिंह के परिवार पर विवादित बयान और शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले शामिल हैं।