रामपुर कोर्ट में आजम खां और बेटे की सजा पर फैसला टला, 2026 में होगी अगली सुनवाई

रामपुर में आज़म खां और अब्दुल्ला आज़म की पैन कार्ड धोखाधड़ी केस में सजा पर सेशन कोर्ट में अपील की सुनवाई हुई। अगली सुनवाई 7 जनवरी 2026 को होगी। दोनों नेताओं की जेल में बंदी जारी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 December 2025, 3:43 PM IST
google-preferred

Rampur: यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की पैन कार्ड केस में सजा पर सेशन कोर्ट में अपील की सुनवाई हुई। यह सुनवाई सेशन कोर्ट के जज के समक्ष हुई, जिसमें दोनों के खिलाफ सितंबर में MP-MLA कोर्ट से सजा का आदेश आया था। आगामी सुनवाई 7 जनवरी 2026 को तय की गई है।

क्या है पूरा मामला ?

सितंबर 2023 में रामपुर में MP-MLA कोर्ट ने आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल और धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराया था। इसके बाद, आजम खां ने सेशन कोर्ट में सजा पर अपील की थी और आज की सुनवाई में कोर्ट ने दोनों के मामले पर सुनवाई की।

Video: आजम खां की जेल वापसी पर सपा में हलचल, डाइनामाइट न्यूज़ से नेताओं की एक्सक्लूसिव बातचीत

अगली सुनवाई 7 जनवरी को

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी 2026 को निर्धारित की है। इस मामले में आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों जेल में बंद हैं।

रामपुर कोर्ट (Img- Internet)

अब्दुल्ला आजम और आजम खान को दोषी ठहराया गया था

17 नवंबर 2025 को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्दुल्ला आज़म के दो पैन कार्ड रखने के मामले में दोनों father-son duo को दोषी ठहराया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सात साल की कैद और 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इस फैसले के बाद से अब्दुल्ला आज़म और उनके पिता आज़म खान रामपुर की जिला कारागार में बंद हैं।

आजम खान और अब्दुल्ला आजम का राजनीतिक रुतबा

सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान का राजनीतिक जीवन काफी विवादों से घिरा रहा है। वह रामपुर से सांसद रहे हैं और राज्यसभा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी सपा के नेता हैं और उनका नाम कई बार विवादों में आ चुका है। हालांकि, इस सजा के बाद उनके समर्थकों ने भी इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।

Lucknow News: अखिलेश यादव के घर पहुंचे आजम खां, मुलाकात के बाद सपा में बढ़ी सियासी हलचल

अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह मामला रामपुर की राजनीति में और समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। दोनों नेताओं की जेल में बंदी, सपा के लिए एक चुनौती बन सकती है।

Location : 
  • Rampur

Published : 
  • 23 December 2025, 3:43 PM IST