रामपुर जेल में आजम खान से परिवार ने की मुलाकात, पत्नी ने कहा- तबीयत खराब है

रामपुर जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खान से उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब आजम और बहन निखत अखलाक ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद आजम खान की सेहत को लेकर चिंता जताई गई। मीडिया से बातचीत में तंजीम फातिमा ने साफ कहा कि आजम खान की तबीयत पहले दिन से ही खराब है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 30 December 2025, 12:21 AM IST
google-preferred

Rampur: रामपुर जिला कारागार के बाहर मंगलवार को सन्नाटा तो था लेकिन भीतर की मुलाकात ने सियासी हलकों में हलचल जरूर बढ़ा दी। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान से मिलने उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब आजम और बहन निखत अखलाक जेल पहुंचे। करीब एक घंटे चली इस मुलाकात के बाद जब तीनों बाहर निकले,तो चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी। आजम खान की सेहत एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गई है।

एक घंटे की मुलाकात

रामपुर जिला कारागार में बंद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इस समय सजा काट रहे हैं। मंगलवार को तंजीम फातिमा, अदीब आजम और निखत अखलाक ने आजम खान से मुलाकात की। जेल प्रशासन की निगरानी में हुई इस मुलाकात के दौरान परिवार ने आजम खान के स्वास्थ्य और जेल के हालात पर बातचीत की। हालांकि तंजीम फातिमा की मुलाकात अब्दुल्ला आजम से नहीं हो सकी। जिसे लेकर उन्होंने असंतोष भी जाहिर किया।

बलरामपुर में संदिग्ध मौत: जंगल में पेड़ से लटकता मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, इलाके में हड़कंप

शुरू दिन से खराब है सेहत

जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में तंजीम फातिमा ने साफ कहा कि आजम खान की तबीयत पहले दिन से ही खराब है। उन्होंने कहा कि जेल तो आखिर जेल होती है और वहां रहकर किसी की सेहत बेहतर होना आसान नहीं है। उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि परिवार लगातार आजम खान के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और इस मुद्दे को पहले भी कई बार उठाया जा चुका है।

सत्ता परिवर्तन के बाद बढ़ीं मुश्किलें

उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से आजम खान की कानूनी परेशानियां लगातार बढ़ती चली गईं। दो पैन कार्ड के मामले में दोषसिद्धि के बाद आजम खान रामपुर जिला कारागार में अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ बंद हैं। एक के बाद एक मामलों ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। जेल में बंद रहने के दौरान उनसे मिलने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। जिसमें पार्टी नेता, समर्थक और परिवार के लोग शामिल हैं।

Location : 
  • Rampur

Published : 
  • 30 December 2025, 12:21 AM IST

Advertisement
Advertisement