जेल मिलने पहुंची बीवी फात्मा, जानें आजम खान ने अपनी बीवी के कान में चुपके से क्या कहा?

रामपुर की जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से उनकी पत्नी तजीन फात्मा ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने आजम खां की सेहत और आगे की कानूनी लड़ाई को लेकर संक्षिप्त लेकिन अहम बातें कहीं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 December 2025, 4:07 PM IST
google-preferred

Rampur: रामपुर की जिला जेल, जहां आमतौर पर अपराध और सजा की कहानियां दबी आवाज में सांस लेती हैं, एक बार फिर सियासी हलकों की नजरों में है। जेल की ऊंची दीवारों के पीछे बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की सेहत को लेकर चिंता की खबर सामने आई है। इसी सिलसिले में उनकी पत्नी तजीन फात्मा जेल पहुंचीं और मुलाकात के बाद जो कुछ कहा, उसने समर्थकों से लेकर विरोधियों तक सबका ध्यान खींच लिया।

जेल में हुई मुलाकात

तजीन फात्मा तय समय पर रामपुर जिला कारागार पहुंचीं और आजम खां से मुलाकात की। मुलाकात के बाद, बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि आजम खां की तबीयत में कोई खास बदलाव नहीं है। उनका कहना था कि जैसे पहले हालात थे, वैसे ही अब भी बने हुए हैं। हालांकि जेल के भीतर की मुलाकात ने परिवार की चिंता को एक बार फिर सतह पर ला दिया।

DN Exclusive: उन्नाव रेप घटना से लेकर सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले तक… जानिए अपराध का पूरा किस्सा

सेहत को लेकर बनी रहती है फिक्र

तजीन फात्मा ने साफ कहा कि उम्र और लगातार इलाज के चलते आजम खां की सेहत को लेकर चिंता रहना स्वाभाविक है। उन्होंने ज्यादा मेडिकल डिटेल्स साझा नहीं कीं, लेकिन इतना जरूर कहा कि परिवार उनकी तबीयत पर लगातार नजर बनाए हुए है। जेल में रहकर इलाज कराना आसान नहीं होता, यही वजह है कि हर मुलाकात के बाद परिवार थोड़ा आश्वस्त और थोड़ा चिंतित नजर आता है।

परिवार और कानून पर भरोसा

बातचीत के दौरान, तजीन फात्मा ने यह भी कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। उनका कहना था कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ही आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। परिवार किसी तरह का दबाव या शोर नहीं चाहता, बल्कि कानून के रास्ते से ही इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठा है।

एक महिला की शिकायत ने मैनपुरी में बढ़ाई हलचल, अब हर नजर प्रशासन पर; जानें पूरा मामला

न्यायिक हिरासत में आजम और अब्दुल्ला

गौरतलब है कि आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों ही रामपुर की जिला जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। उनकी गिरफ्तारी और जेल में रहने को लेकर पहले से ही सियासी माहौल गरम है। ऐसे में सेहत से जुड़ी हर खबर माहौल को और संवेदनशील बना देती है।

Location : 
  • Rampur

Published : 
  • 29 December 2025, 4:07 PM IST

Advertisement
Advertisement