सपा नेता आजम खान को रामपुर कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें क्या है पूरा मामला?

रामपुर कोर्ट ने आजम खान को भड़काऊ भाषण मामले में बरी किया, लेकिन इसके पीछे क्या है? क्या यह फैसला उनके खिलाफ बाकी मामलों पर असर डालेगा? इस राहत के बावजूद आजम खान को जेल में रहना पड़ेगा। क्या होगा आगे?

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 December 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

Rampur: पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान को उत्तर प्रदेश के रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं। गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें भड़काऊ भाषण के साल 2019 के मामले में साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया। इस मामले में आरोप था कि आजम खान ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए थे।

मामले की पूरी जानकारी

यह मामला 2 अप्रैल 2019 को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता फैसल खान लाला द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर से जुड़ा था। फैसल ने आरोप लगाया था कि 29 मार्च 2019 को रामपुर स्थित सपा कार्यालय में दिए गए अपने भाषण में आजम खान ने तत्कालीन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिए थे। उनका यह भाषण सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुआ था।

Azam Khan News: आजम खान पर बड़ा अपडेट, सेना से जुड़े मामले में कोर्ट ने किया बरी

फैसल खान ने आरोप लगाया था कि आजम खान ने भाषण के दौरान यह कथन किया था कि, "ये अधिकारी रामपुर को खून से नहलाना चाहते हैं और जिन जिलों में ये रहे हैं, वहां कमजोरों को तेजाब डालकर गलाया है।" यह बयान भड़काऊ और समाज में नफरत फैलाने वाला था, जिसके चलते उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

रामपुर कोर्ट (सोर्स- गूगल)

पुलिस की चार्जशीट और कोर्ट की सुनवाई

पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर के आजम खान के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। इसके बाद यह मामला एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चला। अभियोजन पक्ष ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए विभिन्न साक्ष्य प्रस्तुत किए, लेकिन कोर्ट के सामने कोई ठोस साक्ष्य पेश नहीं किया जा सका। इस वजह से, कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया कि अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य पर्याप्त नहीं हैं और आजम खान को आरोपों से मुक्त कर दिया।

समर्थकों की खुशी

कोर्ट के फैसले के बाद आजम खान के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उनका कहना है कि यह फैसला न्याय की जीत है और आजम खान के साथ हुए अन्याय का समापन हुआ है। हालांकि, आजम खान को अभी दो अन्य मामलों में सजा का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें पैन कार्ड के मामले शामिल हैं। इन मामलों में उन्हें सात-सात साल की सजा मिल चुकी है, जिसके चलते वह अभी अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ रामपुर जेल में बंद हैं।

आजम खान को मिली राहत, इस मामले में हुए बरी; पढ़ें पूरी खबर

न्याय की जीत, लेकिन जेल में रहेंगे आजम खान

हालांकि, आजम खान को इस मामले में राहत मिली है, लेकिन वह अपनी सजा के कारण अभी जेल में रहेंगे। समर्थकों ने इस फैसले को उनकी बेगुनाही के सबूत के रूप में देखा, लेकिन साथ ही इस बात की चिंता भी जताई कि बाकी मामलों में उन्हें जेल से बाहर आने में समय लग सकता है।

Location : 
  • Rampur

Published : 
  • 18 December 2025, 3:00 PM IST