शीतला माता मंदिर के पास भीषण दुर्घटना, ऑटो ने बाइक सवार लाइनमैन को मारी टक्कर; मौके पर मची चीख-पुकार

मैनपुरी में एक भीषण सड़क हादसे में बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। बता दें कि ड्यूटी से लौटते वक्त उनकी बाइक को तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 31 October 2025, 4:40 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जिले के कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार संविदा लाइनमैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना शीतला माता मंदिर के पास हुई, जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था लाइनमैन

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राजीव उर्फ छोटे के रूप में हुई है, जो ग्राम रंगपुर अभई का निवासी था। वह विद्युत विभाग में संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। रोज की तरह गुरुवार को भी राजीव अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद शाम के करीब छह बजे बाइक से घर लौट रहा था।

Mainpuri Crime

बाइक सवार ने लाइनमैन को मारी टक्कर

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

हादसे के बाद आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लाइनमैन को तत्काल जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही मृतक के परिवारजन अस्पताल पहुंचे। अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया।

मैनपुरी से इटावा तक हड़कंप, ड्राइवर ने चलते ट्रक में कर डाली ये खौफनाक हरकत

ऑटो चालक मौके पर फरार

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घटना स्थल से पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। पुलिस अब ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

राजीव उर्फ छोटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह परिवार का मुख्य सहारा था और उसकी कमाई से ही घर का खर्च चलता था। गांव वालों के अनुसार, राजीव मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति था, जो हमेशा अपने काम को लेकर समर्पित रहता था। उसकी असमय मौत से परिवार और गांव दोनों ही शोकाकुल हैं।

Crime in Mainpuri: मैनपुरी में बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, एसपी से लगाई गुहार

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा तेज रफ्तार ऑटो चालक की लापरवाही के कारण हुआ।

कोतवाली प्रभारी ने कहा कि हमने ऑटो को कब्जे में ले लिया है। चालक की पहचान हो चुकी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 31 October 2025, 4:40 PM IST