मैनपुरी से इटावा तक हड़कंप, ड्राइवर ने चलते ट्रक में कर डाली ये खौफनाक हरकत

मैनपुरी जिले के करहल रोड स्थित नगला जुला रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब एक ट्रक चालक ने ट्रक के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 October 2025, 2:51 PM IST
google-preferred

Mainpuri: यूपी के जनपद मैनपुरी में बीती देर रात एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। इटावा/करहल रोड स्थित नगला जुला रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े एक ट्रक के अंदर चालक का शव लटका मिला। स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

ट्रक के अंदर मिला शव

जानकारी के मुताबिक, मृतक चालक ट्रक संख्या UP66T6519 चला रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक देर रात नगला जुला रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क किनारे खड़ा किया गया था। उसी दौरान चालक ने किसी अज्ञात कारणवश ट्रक के केबिन के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब राहगीरों और स्थानीय लोगों ने ट्रक को लंबे समय तक खड़ा देखा, तो शक होने पर उन्होंने पास जाकर झांका। केबिन के अंदर शव लटका देख सबके होश उड़ गए।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही इटावा-करहल रोड पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को ट्रक से नीचे उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Crime in Mainpuri: मैनपुरी में बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, एसपी से लगाई गुहार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त के लिए ट्रक मालिक से संपर्क किया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

पहचान न होने से जांच में मुश्किल

पुलिस को ट्रक में कोई आईडी कार्ड, मोबाइल या दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे चालक की तत्काल पहचान हो सके। केवल ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक मालिक से संपर्क साधा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक देर रात से वहीं खड़ा था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि अंदर ऐसी भयावह घटना घट चुकी है।

स्थानीयों में दहशत और सवाल

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर यह आत्महत्या है तो आखिर चालक ने इतना खतरनाक कदम क्यों उठाया? वहीं, कुछ लोगों ने शक जताया कि मामला हत्या का भी हो सकता है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई हो। हालांकि पुलिस ने फिलहाल इसे प्राथमिक तौर पर आत्महत्या बताया है और सभी एंगल से जांच की बात कही है।

डीएसपी ने दिए सख्त निर्देश

सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी (CO) ने भी मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और ट्रक के तकनीकी व मैकेनिकल एंगल से भी जांच की जा रही है। डीएसपी ने बताया, “फिलहाल मृतक की पहचान का इंतज़ार है। उसके बाद परिजनों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट होगी।”

Mainpuri Crime: मैनपुरी से बडी खबर, पुलिस मुठभेड मे बीती रात 4 गो तस्कर गिरफ्तार

जांच जारी

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुछ निजी सामान जब्त किए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और हाईवे की फुटेज खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 29 October 2025, 2:51 PM IST