हिंदी
जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र स्थित गांव पैरार शाहपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर अपने बेटे की मौत के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने एसपी मैनपुरी के नाम शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम
Mainpuri: जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र स्थित गांव पैरार शाहपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर अपने बेटे की मौत के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने एसपी मैनपुरी के नाम शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
गांव के निवासी बृजेश पुत्र अहिवरन सिंह ने बताया कि उनके बेटे अंकित बीटू करहल कस्बे में किराए के मकान में रहते थे। 21 सितंबर 2025 को उन्हें सूचना मिली कि अंकित दरवाजा बंद कर रहा है और बाहर से ताला लगा हुआ है। जब परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से ताला खोला गया, तो अंदर का नजारा देखकर सभी का होश उड़ गया। अंकित का शव गमछा से फंदे पर लटका हुआ था, घुटने जमीन पर टिके हुए और गर्दन एक तरफ झुकी हुई थी।
मैनपुरी में पशु तस्कर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, गोलियों की गूंज से थर्राया फाजिलपुर गांव
परिजन आरोप लगाते हैं कि अंकित के मित्र शिवम के साथ पैसों का लेन-देन चल रहा था और वही अंकित की हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटकाया।
परिजनों ने बताया कि जब भी स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराने गए, तो पुलिस उन्हें यह कहकर वापस कर देती कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का सवाल है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामान्यतः 24 घंटे में आ जाती है, फिर भी पुलिस द्वारा उन्हें गुमराह क्यों किया गया।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बेटे की मौत का पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं लिखा है। ऐसे में ग्रामीणों ने एसपी से लगाई गुहार
सुनिए मृतक के परिजन ने क्या कहा..#CrimeNews #MainpuriNews pic.twitter.com/TXMr9YJsOW
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 29, 2025
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने परिजनों की शिकायत सुनी और आवश्यक जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।
Mainpuri Crime: मैनपुरी से बडी खबर, पुलिस मुठभेड मे बीती रात 4 गो तस्कर गिरफ्तार
बृजेश कुमार (मृतक के पिता) और अहिवरन सिंह (मृतक के दादा) ने कहा कि वे अपने बेटे के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं और एसपी की कार्रवाई से उन्हें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। यह मामला स्थानीय प्रशासन की गंभीरता और पारदर्शिता को भी परखने वाला है।