

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश भर में आक्रोश जहां हमने का नाम नहीं ले रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सपा का विरोध प्रदर्शन
औरैया: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश भर में आक्रोश जहां हमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं राजनीतिक दल भी आतंकवाद के खिलाफ एक जुट दिखाई दे रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी के औरैया जिले में समाजवादी पार्टी के द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष चौराहे से लेकर शहीद पार्क रोड तक कैंडल मार्च निकालते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
समाजवादी पार्टी के द्वारा कैंडल मार्च के दौरान सपा विधायक प्रदीप यादव, सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के अलावा महिला सभा की अध्यक्ष रश्मि यादव के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
कैंडल मार्च निकालने के बाद मीडिया से बात करते हुए सपा विधायक प्रदीप यादव ने इस आतंकी हमले को देश के लिए बड़ा चेतावनी भरा हमला बताते हुए कहा है ,कि यदि आतंकवाद को खत्म ना किया गया तो इसकी जड़े देश को खोखला कर देंगी। वहीं सपा जिला अध्यक्ष के अलावा महिला सपा नेत्री ने भी आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होना बताया है। और सरकार से मांग की है कि ,आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।