Auraiya Encounter: इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद

अछल्दा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश को आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग मे गोली मारी गई। पुलिस ने मौके से कई हथियार बरामद किए। वह अछल्दा थाना क्षेत्र का वांछित था।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 October 2025, 12:44 PM IST
google-preferred

Auraiya: औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की और एक 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश को घायल कर दिया। यह घटना फफूंद-छछूंद रोड पर अंधियारी पुलिया के पास घटी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश की हुई पहचान

घायल बदमाश की पहचान रजनेश निवासी गौतला के रूप में हुई, जो पहले से ही अछल्दा थाना क्षेत्र का वांछित अपराधी था। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत 6 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में पुलिस ने मौके से एक 12 बोर तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है।

Bike recovered in encounter

मुठभेड़ में बाइक बरामद

हमीरपुर: तेज बारिश से कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

घायल को भेजा गया अस्पताल

पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी अछल्दा भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को सामान्य बताया। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्रवासियों ने एक बड़ी सफलता माना है, क्योंकि रजनेश जैसे अपराधी लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और पुलिस की पकड़ से बाहर थे।

कन्नौज में तेज रफ्तार का कहर: एक्सप्रेसवे पर पत्रकार की मौत, पढ़ें पूरी खबर

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपने प्रयासों को और तेज कर दिया है और इलाके में अपराध की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई एक संदेश है कि अपराधियों को हर हाल में पकड़ा जाएगा और उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

लंबे समय से गिरफ्त से बाहर था बदमाश

गौरतलब है कि पुलिस ने मौके से एक 12 बोर तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की। रजनेश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि वह अछल्दा थाना क्षेत्र का वांछित अपराधी था और लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। घायल को तुरंत उपचार के लिए सीएचसी अछल्दा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को सामान्य बताया। घायल बदमाश की पहचान रजनेश निवासी गौतला के रूप में हुई, जो 25 हजार के इनाम का शातिर अपराधी था। रजनेश पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट समेत कई गंभीर आरोप हैं।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 9 October 2025, 12:44 PM IST