Araria News: रानीगंज में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बीडीओ और लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

निगरानी विभाग की टीम ने बीडीओ रितम कुमार और उनके लेखपाल आदित्य प्रियदर्शी को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 May 2025, 4:27 PM IST
google-preferred

अररिया: यूपी के अररिया जिले के रानीगंज से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने बीते दिन देर रात बीडीओ रितम कुमार और उनके लेखपाल आदित्य प्रियदर्शी को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व पटना निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने किया, जिनके साथ दस सदस्यीय टीम ने बीडीओ के आधिकारिक आवास पर छापेमारी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला एक सरकारी योजना से जुड़ा है, जिसमें 15 लाख रुपये की राशि शामिल थी और इसके लिए 10 प्रतिशत यानी डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। इस भ्रष्टाचार की शिकायत रानीगंज के उप प्रमुख कलानंद सिंह और उनके सहयोगी शंभू यादव ने निगरानी विभाग को दी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

डीएसपी ने दी जानकारी

दरअसल, निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रानीगंज बीडीओ रितम कुमार और लेखपाल आदित्य प्रियदर्शी एक सरकारी योजना के तहत रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस योजना में 15 लाख रुपये का आवंटन किया गया था और इसके एवज में 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई थी। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष दस सदस्यीय टीम गठित की। इस टीम ने योजना बनाकर मंगलवार की रात बीडीओ के आवास पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान बीडीओ रितम कुमार और लेखपाल आदित्य प्रियदर्शी को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और रिश्वत की राशि को भी जब्त कर लिया गया।

क्षेत्र में मचा हड़कंप

वहीं इस घटना ने स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का यह मामला प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। निगरानी विभाग ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस तरह के भ्रष्टाचार में अन्य लोग भी शामिल हैं। डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत कदम बताया है। रानीगंज के उप प्रमुख कलानंद सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और आम जनता का विश्वास प्रशासन पर और मजबूत होगा।

Location : 

Published :