गोरखपुर में खुशी जायसवाल बनीं बीडीओ; संभाला कार्यालय, दिखाई प्रशासनिक दक्षता
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सेंट ऐंट इंटर कॉलेज, हरनही की कक्षा 10 की प्रतिभाशाली छात्रा खुशी जायसवाल को “एक दिन की बीडीओ” बनाया गया। इस पहल ने न केवल क्षेत्र में चर्चा बटोरी बल्कि बेटियों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी नई उड़ान दी।