Sultanpur News:  गजेंद्र तिवारी को सौंपी गई सुल्तानपुर की विकास कमान, पढ़ें पूरी खबर

जनपद सुल्तानपुर में नवागत जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) गजेंद्र तिवारी का शुक्रवार को परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह और बीडीओ संघ की जिला अध्यक्ष नीलम गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 27 June 2025, 1:09 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से खबर सामने आई है। यहां  जनपद सुल्तानपुर में नवागत जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) गजेंद्र तिवारी का शुक्रवार को परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह और बीडीओ संघ की जिला अध्यक्ष नीलम गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस अवसर पर बीडीओ संघ से जुड़े दर्जनों विकास खंड अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने नवागत अधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

ठोस रणनीति और बेहतर समन्वय की आवश्यकता

जानकारी के मुताबिक,  स्वागत समारोह के दौरान परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह ने श्री तिवारी को जिले की प्रमुख समस्याओं और प्राथमिकताओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में खंड विकास अधिकारियों की कमी, ट्रैफिक जाम, जल निकासी, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा व्यवस्था जैसी कई गंभीर चुनौतियाँ सामने हैं, जिनसे निपटने के लिए ठोस रणनीति और बेहतर समन्वय की आवश्यकता है।

आपसी सहयोग और समर्पण के साथ जिले को विकास  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गजेंद्र तिवारी ने कहा कि वे सुल्तानपुर के समग्र और संतुलित विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि टीम भावना और समर्पण के साथ कार्य करते हुए सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा, ताकि उनका लाभ आमजन तक पहुंचे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे आपसी सहयोग और समर्पण के साथ जिले को विकास  की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दें।

 समारोह का वातावरण स्वागत और समर्पण

वहीं बता दें कि   नवागत जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) गजेंद्र तिवारी का शुक्रवार को परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह और बीडीओ संघ की जिला अध्यक्ष नीलम गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।  कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकास खंडों के बीडीओ, संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह का वातावरण स्वागत और समर्पण की भावना से सराबोर रहा।

Rudraprayag: बारिश के चलते सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड के मध्य मार्ग अवरुद्ध, श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें

अपराध के खिलाफ एक और सफलता, पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच हुई फायरिंग, जानें फिर क्या हुआ

अपराध के खिलाफ एक और सफलता, पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच हुई फायरिंग, जानें फिर क्या हुआ

 

Location : 

Published :