अपराध के खिलाफ एक और सफलता, पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच हुई फायरिंग, जानें फिर क्या हुआ

जिले में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट की गूंज ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल इस बार पुलिस और अपराधी के बीच गोलियां चली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 June 2025, 12:31 PM IST
google-preferred

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का असर कन्नौज जिले में भी साफ तौर पर दिख रहा है। कन्नौज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से लूट, डकैती और टप्पेबाज़ी की घटनाओं में शामिल एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस के सामने सरेंडर कर चुका है।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध अपाचे बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों का पीछा शुरू किया। बदमाश भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक फिसल गई और दोनों नीचे गिर पड़े। इसके बावजूद एक बदमाश ने पुलिस पर दोबारा फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। वहीं, दूसरा अपराधी घबराकर मौके पर ही पुलिस के सामने सरेंडर कर गया।

घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती

घायल अपराधी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों अपराधी बेहद शातिर हैं और उनके खिलाफ कई थानों में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।

बरामद हुए हथियार और मोटरसाइकिल

घटनास्थल से पुलिस ने दो तमंचे, आधा दर्जन जिंदा कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का मानना है कि यह मोटरसाइकिल भी किसी वारदात में प्रयुक्त हुई है, जिसकी जांच की जा रही है।

अभियुक्तों की पहचान और कबूलनामा

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बाबुद्दीन और रुस्तम के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने कन्नौज और आस-पास के क्षेत्रों में लूट और टप्पेबाजी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।

Location :