ग्राम पंचायतों में योजनाओं की रफ्तार हो तेज! DM Maharajganj की सख्त समीक्षा

महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायतों में संचालित सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, गौशाला, पीएम सूर्यघर, आवास और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया।

Maharajganj: महराजगंज की ग्राम पंचायतों में शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी खण्ड विकास अधिकारियों (बीडीओ) एवं ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आवास, ऊर्जा, पशुपालन एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की नियमित सफाई तथा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह में कम से कम दो दिन सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य संभव है। राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे गंदगी पर विशेष नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि जनपद अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा होने के कारण यहां पर्यटकों का आवागमन होता है, ऐसे में साफ-सुथरे राजमार्ग जिले की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करते हैं। सड़क किनारे नियमित कूड़ा निस्तारण अनिवार्य रूप से कराया जाए।

Maharajganj Accident: अनियंत्रित बाइक झोपड़ी में घुसी, ऐसे हुई व्यक्ति की दर्दनाक मौत

गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों की सुरक्षा को लेकर डीएम ने हरा चारा, भूसा-दाना एवं ठंड से बचाव के लिए अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि पशु स्वस्थ रह सकें।

पीएम सूर्यघर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए प्रति ग्राम सचिव को पांच लाभार्थी जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक लाख आठ हजार रुपये तक की सब्सिडी, बैंक ऋण की सुविधा तथा बिजली बिल में बचत का लाभ मिलता है। उन्होंने आरआरसी सेंटर के प्रभावी संचालन एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।

Maharajganj News: मनरेगा कन्वर्जेन्स पर जिलाधिकारी सख्त, बोले श्रम बजट में सभी विभागों की सहभागिता अनिवार्य

फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य बताते हुए डीएम ने कहा कि बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। साथ ही अपूर्ण पीएम एवं सीएम आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। निष्क्रिय स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय कर महिलाओं को जोड़ने पर बल दिया गया, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में भागीदार बन सकें।

मनरेगा के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा, जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, डीसी एनआरएलएम एवं डीसी मनरेगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 December 2025, 8:00 PM IST