

वैशाली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
वैशाली : बिहार के वैशाली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के लालगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) साहिबा और उनके वाहन चालक को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। निगरानी विभाग ने नाटकीय ढंग से करवाई को अंजाम दिया। निगरानी के कार्रवाई से पूरे प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इतना ही नहीं बीडीओ के अलावा उनकी गाड़ी के चालक अविनाश कुमार को भी निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह पूरी कार्रवाई आवास योजना में रिश्वत मांगने को लेकर की गई है। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम BDO और उसके चालक को अपने साथ पटना ले गई। यहां उसे निगरानी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पटना में लालगंज बीडीओ नीलम कुमारी की शिकायत
जानकारी कर अनुसार, लालगंज प्रखंड के करताहां जगदीशपुर निवासी मिथिलेश कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में लालगंज बीडीओ नीलम कुमारी की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि इनकी पत्नी मधु कुमारी के नाम पर आवास योजना पास हुआ है जिसमें पहली किश्त की राशि मिल चुकी थी।दूसरे और तीसरे किश्त की राशि के लिए मधु कुमारी से रिश्वत की मांग की गई थी।
बीडीओ के कार्यालय में जाकर उनके टेबल के दराज में..
जानकारी के मुताबिक, निगरानी की टीम ने पहले शिकायत की जांच की। मामला सही पाए जाने पर एक जाल बिछाया गया। सुनियोजित तरीके से निगरानी की टीम लालगंज प्रखंड कार्यालय पहुंची। इसके बाद बीडीओ नीलम कुमारी के चालक अविनाश के हाथ में बीस हजार रुपए दिए गए। पैसे लेने के बाद ड्राइवर बीडीओ के कार्यालय में जाकर उनके टेबल के दराज में रख दिया।
सूत्र के अनुसार, बीडीओ के आवास पर भी रेड जारी
सूत्रों के मुताबिक नीलम कुमारी के आवास पर भी निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि जब निगरानी विभाग की टीम ने BDO से गोदरेज की चाभी मांगी तो उसने देने से इंकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गाजियाबाद में मां-बेटे पर घर में घुसकर फायरिंग, पति ने बचाई छिपकर जान, बेटे की मौत, जानें पूरा मामला