UP News: ग्राम पंचायत मडैया प्रधान ने बीडीओ पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

महेबा विकास खंड की ग्राम पंचायत मडैया के ग्राम प्रधान ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर बीडीओ पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र अपर जिलाधिकारी को भेंंट कर कार्यवाही की मांग उठाई है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 5 July 2025, 5:38 PM IST
google-preferred

जालौन:  उत्तर प्रदेश के जालौन  से खबर सामने आई है। महेबा विकास खंड की ग्राम पंचायत मडैया के ग्राम प्रधान ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर बीडीओ पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र अपर जिलाधिकारी को भेंंट कर कार्यवाही की मांग उठाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, ग्राम प्रधान ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर बीडीओ पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र अपर जिलाधिकारी को भेंंट कर कार्यवाही की मांग उठाई। प्रधान का आरोप है कि जब वह बीडीओ से मिला तो उन्होंने 5 प्रतिशत नगद व 5 प्रतिशत भुगतान पर पैसे लगेंगे।

गांव में मनरेगा का काम मजदूरों द्वारा

जानकारी के मुताबिक,  विकास खंड महेबा की ग्राम पंचायत मडैया के प्रधान गोपालदास पुत्र ओमप्रकाश ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में मनरेगा का काम मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है जिसमें काम की आईडी लगभग 15 दिन पहले ब्लाक महेबा को निकालने के लिए दी गयी थी वह आईडी ब्लाक के कर्मचारियों ने नहीं निकाली और कहने लगे कि बीडीओ साहब से मिल लो। प्रधान का आरोप है कि जब वह बीडीओ से मिला तो उन्होंने 5 प्रतिशत नगद व 5 प्रतिशत भुगतान पर पैसे लगेंगे।तो प्रधान ने कहा कि काम तो मजदूरों से हो रहा है इतना पैसा नहीं दे पायेंगे तो बीडीओ साहब वोले बगल में ग्राम पंचायत रायपुर से 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है तो प्रधान ने कहा कि उस गांव तो जेसीबी से मनरेगा के पुराने कार्य बंधा व बंधी को नया कर दिया जाता है उस गांव में कोई मनरेगा मजदूर काम नहीं करता है इस लिए 10 प्रतिशत कमीन वहां का प्रधान देता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  प्रधान का आरोप है महेबा विकास खंड अधिकतर जेसीबी व ट्रैक्टर करवा कर तथा एक ही काम को हर वर्ष नाम बदल कर आईडी निकलवा कर फर्जी तरीके से पैसा निकाला जा रहा है।प्रधान ने मांग उठाई है कि जांच कर फर्जी मनरेगा कार्य को रोका जाये।

गोरखुपर में ‘हमारा नाम बा कन्हैया’ की स्टार कास्ट ने मचाया धमाल, देखिये एक्सक्लूसिव बातचीत में क्या बोले निरहुआ और अमृता पाल

ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 

Location : 

Published :