अंतरराष्ट्रीय तस्करी रूट पर फिर बड़ी कार्रवाई, 5 किलो से अधिक अफीम के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

बहराइच से खबर सामने आई है। यहां रुपईडीहा सुर्खेत नेपाल पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 13 July 2025, 2:36 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से खबर सामने आई है। यहां रुपईडीहा सुर्खेत नेपाल पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सुर्खेत जिले की भेरीगंगा नगरपालिका वार्ड नंबर 10 स्थित तालबारी इलाके में पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को 5 किलो 540 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जय बहादुर बस्नेत (46 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जाजरकोट जिले के जुनिचांदे वार्ड नंबर 10 स्थित सिर्पा गांव सभा का निवासी है।

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के लिए हाईवे सील! मुरादाबाद-लखनऊ मार्ग पर भारी वाहनों की नो एंट्री

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सुर्खेत के डीएसपी एवं पुलिस प्रवक्ता मोहनजंग बूढ़ा थापा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। पुलिस की विशेष टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर योजना बनाकर आरोपी को धर दबोचा।

राष्ट्रपति ने राज्यसभा भेजे 4 दिग्गज चेहरे, जानें मनोनीत सांसदों को कितनी मिलती है पावर और सैलरी

कई बार निगरानी और गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जाजरकोट से अफीम और चरस की खेप सुर्खेत होते हुए नेपालगंज के रास्ते भारत में पहुंचाई जा रही थी। यह वही नेटवर्क है, जिसकी गतिविधियों पर पहले भी भारतीय सीमा के निकट रुपईडीहा में कई बार निगरानी और गिरफ्तारी की जा चुकी है। स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गिरोह द्वारा इस रूट को ड्रग्स तस्करी के लिए लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। जब्त की गई अफीम की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और संबंधों की जांच कर रही है।

अवैध कारोबार पर पूरी तरह लगाम

जानकारी के मुताबिक,  इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी के लिए संवेदनशील बना हुआ है। ऐसे में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक सतर्कता बरतनी होगी ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर भीषण हादसा: सीमेन्ट से भरा ट्रक होटल-स्कूटी-कारों से टकराया, चालक लापता

Location : 

Published :