

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर सीमेन्ट से भरा ट्रक बेकाबू होकर होटल, स्कूटी और कारों से टकराया। हालांकि इसमें जनहानि हो सकती थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
भीषण सड़क हादसा
Rishikesh: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में बड़ा हादसा टल गया। करीब रात 2 बजे सीमेन्ट से भरा एक भारी-भरकम कैप्सूल ट्रक बेकाबू होकर तिलणी क्षेत्र में कई वाहनों, एक होटल और पेड़ों से टकरा गया। यह ट्रक बद्रीनाथ की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने पहले एक होटल की दीवार को टक्कर मारी, इसके बाद एक स्कूटी, एक पेड़, बिजली के खंभे और दो कारों से जा भिड़ा। आखिरकार ट्रक एक बड़े सेमल के पेड़ और बिजली के खंभे से अटककर रुक गया। यदि ट्रक पेड़ और खंभे से न रुकता, तो नीचे मौजूद होटल मोनाल को भारी नुकसान पहुंच सकता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक स्थानीय निवासी ने बताया कि अगर यह हादसा दिन में होता तो निश्चित रूप से जनहानि की संभावना थी, क्योंकि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां दिन में काफी भीड़ रहती है और एक बड़ा बैड भी बना हुआ है।
भारी-भरकम कैप्सूल ट्रक
ट्रक चालक फरार
स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक के लापता होने की सूचना दी है। ट्रक की केबिन में खून के छींटे पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि चालक घायल हो चुका है और मौके से भाग गया या आसपास ही कहीं बेहोशी की हालत में पड़ा है।
पुलिस प्रशासन ने मौके का लिया जायजा
पुलिस प्रशासन हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना इंचार्ज का बड़ा बयान
थाना इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक भारी ट्रक बेकाबू होकर कई वाहनों और संरचनाओं को क्षतिग्रस्त करते हुए एक पेड़ से जा टकराया है। चालक मौके पर नहीं मिला है, लेकिन वाहन के अंदर खून के निशान मिले हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि वह घायल हो सकता है।
क्षतिग्रस्त होटल
पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
यह भी सामने आया है कि इस स्थान पर पहले भी दो बार इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यह तीसरी दुर्घटना है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
खोज अभियान शुरू
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश के लिए आसपास के अस्पतालों और क्षेत्रों में खोज अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और होटल की दीवार को नुकसान पहुंचा है।
प्रशासन ने गहन जांच के दिए आदेश
प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ट्रक की तकनीकी जांच भी करवाई जाएगी।