Amethi News: एक साथ शव उठने से रो पड़ा पूरा गांव, मामला सुन हर कोई हैरान

अमेठी के रामगंज के खरगीपुर निवासी अभिषेक मिश्रा और उनके चचेरे भाई प्रिंस मिश्रा सोनीपत में सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 May 2025, 9:38 PM IST
google-preferred

अमेठी:  यूपी के अमेठी के रामगंज के खरगीपुर निवासी अभिषेक मिश्रा और उनके चचेरे भाई प्रिंस मिश्रा सोनीपत में सड़क हादसे में मौत हो गई। रविवार रात दोनों के शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता  के मुताबिक, सोमवार को प्रयागराज में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

कैसे हुआ हादसा

जितेंद्र मिश्रा के मुताबिक, अभिषेक और प्रिंस उसके चचेरे भाई थे।  हरियाणा की कुंडली ट्रांसपोर्ट कंपनी में  वह ट्रक चालक था। कुंडली ट्रांसपोर्ट से अलग-अलग ट्रकों में माल लोड कर वह गुरुग्राम के धारूहेड़ा जा रहा था। रास्ते में वह सोनीपत के खरखौंदा से गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेसवे पर कुंडली टोल प्लाजा के पास ट्रक खड़ा कर टायर चेक कर रहा था। उसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई।

घाट पर  अंतिम संस्कार

शनिवार रात फोन पर हादसे की जानकारी मिली। रविवार को शव गांव पहुंचे। बताया गया कि दोनों एक माह पहले घर आए थे। धान की रोपाई के लिए जुलाई में फिर घर आने वाले थे। लेकिन,उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजन खरखौंदा पहुंचे और रविवार रात शव लेकर गांव पहुंचे। सोमवार को प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची

जितेंद्र ने आगे बताया कि शनिवार रात करीब सवा एक बजे जब वह टोल प्लाजा के पास कार खड़ी करके गया था, तभी अभिषेक ने अपनी पत्नी को फोन किया था। वह फोन पर परिवार, बच्चों, गांव और खेत के बारे में पूछ रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पांच मिनट बाद पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और डायल 112 को सूचना दी। ऐसे में एसआई हरिप्रकाश ने देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। सोमवार को दोनों भाइयों के शव उठे तो हर किसी के आखें नम हो गई।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नौकरशाही को लताड़ा, कहा- मैं प्रोटोकाल उल्लघंन मामले में भी सीजेआई गवई के साथ

जज कैश कांड मामले में ‘बड़ी मछली’ कौन? उपराष्ट्रपति ने पूछा बड़ा सवाल

Crime in Haridwar: रुड़की में भ्रष्टाचार पर प्रहार, रिश्वत लेता पेशकार रंगे हाथ गिरफ्तार

 

 

 

Location : 

Published :