Uttar Pradesh: महोबा में गणेश विसर्जन के दिन हादसा, कमल तोड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा में शनिवार को गणेश विसर्जन के दिन दुखद खबर सामने आयी है। गणेश विसर्जन के लिए तालाब से कमल तोड़ने गया युवक डूब गया। जिसका शव 19 घंटे बाद बरामद किया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 7 September 2025, 6:45 PM IST
google-preferred

Mahoba: यूपी के महोबा में शनिवार को गणेश महोत्सव के दौरान दुखद खबर सामने आयी है। गणेश विसर्जन के लिए कमल का फूल तोड़ने के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर रेस्क्यू टीम ने 19 घंटे के बाद शव को मशक्कत के बाद बरामद किया।

मृतक की पहचान मोहल्ला कस्बा निवासी राकेश वर्मा (45) के रूप में हुई है। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी सहित एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार शनिवार को गणेश विसर्जन के अवसर पर मृतक राकेश कमल का फूल तोड़ने के लिए वर्मा तालाब पर गया था। इसी दौरान वह गहराई में उतर गया और पानी में डूब गया। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। जब युवक कहीं नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को इस बाबत सारी कहानी बतायी।

UP News: महोबा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर दावत-ए-इस्लामी ने अनाथालय और अस्पतालों में बांटी खुशियां, जानें पूरी खबर

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन रात भर की कोशिशों के बावजूद शव नहीं मिल सका। रातभर इंतजार के बाद सुबह गुस्साए परिजन थाने के बाहर हाईवे पर जाम लगाकर बैठ गए।

परिजनों ने लगाया ये आरोप

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल रेस्क्यू तेज करने की मांग की। हाई-वे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और उन्हें शांत कराया।

UP Accident: महोबा में अनियंत्रित प्राइवेट एंबुलेंस कबाड़ की दुकान में घुसी, 5 घायल

इसके बाद पुलिस और गोताखोरों ने तालाब में दोबारा तलाश शुरू की। घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार रविवार को राकेश का शव बरामद किया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया

हादसे के बाद रोड जाम करते परिजन

मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मोहल्ले के लोग भी घटना से आहत होकर परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे रहे।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।

Location : 
  • Mahoba

Published : 
  • 7 September 2025, 6:45 PM IST