UP Accident: महोबा में अनियंत्रित प्राइवेट एंबुलेंस कबाड़ की दुकान में घुसी, 5 घायल

महोबा में शुक्रवार को रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक नजारा सामने आया। कबरई थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव स्थित कानपुर–सागर हाईवे पर तेज रफ्तार और शराब के नशे में धुत्त एंबुलेंस चालक ने नियंत्रण खो दिया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 5 September 2025, 8:01 PM IST
google-preferred

महोबा:  उत्तर प्रदेश के महोबा में शुक्रवार को रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक नजारा सामने आया। कबरई थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव स्थित कानपुर–सागर हाईवे पर तेज रफ्तार और शराब के नशे में धुत्त एंबुलेंस चालक ने नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप एमपी 16 CB 4063 नंबर की आर्टिका प्राइवेट एंबुलेंस सड़क किनारे बनी कबाड़ की दुकान में जा घुसी। इस हादसे में दुकान पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एंबुलेंस में सवार चालक और उसका साथी भी घायल हुए है।

एंबुलेंस कबाड़ की दुकान के छपरे को तोड़ते हुए...

जानकारी के मुताबिक,  गांव निवासी 55 वर्षीय बसंता अपने साथी नीरज और उमाशंकर के साथ कबाड़ की दुकान पर बैठे थे। अचानक तेज आवाज के साथ एंबुलेंस कबाड़ की दुकान के छपरे को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दुकान का सामान बिखर गया और एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगते ही दुकान में बैठे तीनों दबकर घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला गया। सभी को दूसरी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में घायल हुए लोगों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू की

ग्रामीण पुष्पेंद्र ने बताया कि एंबुलेंस चालक मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी पुष्पेंद्र और उसका साथी शराब के नशे में थे। तेज रफ्तार और नशे की वजह से एंबुलेंस बेकाबू होकर सीधे दुकान में घुस गई। हादसे के बाद चालक और उसका साथी भी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे में धुत्त चालक और लापरवाह रफ्तार इस भयावह हादसे की मुख्य वजह रही। पुलिस का कहना है कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि नशे में गाड़ी चलाना किस तरह निर्दोष लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें दो घायलों की हालत गंभीर है।

Location :