पहले प्यार फिर धोखा… महोबा में ITBP जवान पर गंभीर आरोप, युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पढ़ें पूरा मामला

महोबा जिले से लव, और धोखे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांदा जनपद की रहने वाली एक युवती ने महोबा की सदर कोतवाली में तहरीर देकर सूपा गांव निवासी शिवम यादव पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने आरोप लगाया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 September 2025, 9:20 AM IST
google-preferred

Mahoba: यूपी के महोबा जिले से लव, और धोखे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांदा जनपद की रहने वाली एक युवती ने महोबा की सदर कोतवाली में तहरीर देकर सूपा गांव निवासी शिवम यादव पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने और बाद में दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। जिस पर आरोपी प्रेमी सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छह साल पहले पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात

पीड़िता का कहना है कि करीब छह साल पहले अतर्रा कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात शिवम से हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई और शिवम ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बहाने उसे महोबा बुला लिया। आरोप है कि यहां शिवम और उसके मित्र रामसिंह कुशवाहा ने शहर में किराए का कमरा दिलाया, जहां शिवम ने शादी का भरोसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान पीड़िता दो बार गर्भवती हुई, लेकिन प्रेमी के मित्र रामसिंह ने जबरन दवाइयां देकर गर्भपात करवा दिया।

सूपा गांव निवासी शिवम यादव पर शादी का झांसा देने का आरोप

 

युवती का आरोप है कि एक बार शिवम पूरी रात उसके कमरे में रुका और संबंध बनाने के बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो वह उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो शिवम ने आईटीबीपी कांस्टेबल की नौकरी मिलने का हवाला देते हुए कहा कि अगर शादी करनी है तो 25 लाख रुपये दहेज देना होगा। दहेज की यह मांग सुनकर युवती आहत हो गई और सीधे शिवम के गांव पहुंची, जहां उसके पिता धर्मेंद्र यादव और भाइयों ने न सिर्फ गालियां दीं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

Mahoba News: महोबा जेल में कैदी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

युवती ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

आखिरकार, परेशान होकर युवती ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी शिवम यादव पर दुष्कर्म और दहेज मांगने का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं उसके मित्र रामसिंह पर जबरन गर्भपात कराने की धाराएं लगाई गई हैं। शिवम के पिता और भाइयों पर गाली-गलौज व धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। महोबा की अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्य जुटाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Mahoba News: महोबा में आत्महत्या के प्रयास से मचा हड़कंप, लोगों ने बोला हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए पूरा मामला

बहरहाल, यह पूरा घटनाक्रम साफ करता है कि युवती का छह साल का रिश्ता प्यार नहीं, बल्कि लव, शारीरिक शोषण और धोखे की एक काली कहानी बन गया।

Location :