Kaushambi Encounter: रेप के बाद हत्या मामले में बड़ा एक्शन, दो आरोपी अपराधी एनकाउंटर में गिरफ्तार

रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए दो मुख्य आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी धीरज यादव और पिंटू यादव की पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 7 September 2025, 11:06 PM IST
google-preferred

Kaushambi: कौशांबी में हुए दर्दनाक रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए दो मुख्य आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी धीरज यादव और पिंटू यादव की पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में भारी चर्चा छेड़ दी है।

घटना 4 सितंबर की है, जब कड़ा धाम थाना क्षेत्र के जंगलों से एक युवती का शव मिला था। पुलिस की जांच में पता चला कि युवती के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया।

एनकाउंटर कड़ा धाम थाना इलाके के जंगलों में हुआ, जहां आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो उन्होंने हमला कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं, जो इस मामले में सबूत के तौर पर महत्वपूर्ण हैं।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरा कानूनी प्रावधान अपनाया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और भारी आक्रोश पैदा कर दिया है, वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को जनता ने स्वागत और सराहना दी है। अब हर ओर यही उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय होगा और अन्य अपराधियों को भी इससे सबक मिलेगा।

Location :