

आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार को लेकर ग्राम मदारीपुर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य ने की और प्रांत उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहजहां के नेतृत्व में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन हुआ।
आम आदमी पार्टी की बैठक
Fatehpur: फतेहपुर जिले में आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार को लेकर ग्राम मदारीपुर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य ने की और प्रांत उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहजहां के नेतृत्व में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन हुआ।
प्रांत उपाध्यक्ष श्री राम पटेल ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य गांव-गांव तक पहुंच बनाकर आम जनता के मुद्दों को उठाना है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों से जुड़ने और पार्टी की नीतियों से अवगत कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना ही चुनावी सफलता की कुंजी है।
जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य ने विधानसभावार पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी और सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने को तैयार है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश यादव, राजेंद्र यादव, सूरज पाल, संतराम पाल, चंद्रभान पाल और बुद्ध सविता समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। महिला कार्यकर्ताओं में अंजू प्रजापति, उमा देवी, भगवती सविता, रामकली रैदास, रन्नो देवी पाल और विनीता देवी की उपस्थिति ने बैठक को विशेष बनाया।