UP News: रायबरेली में दोनों पालियों में पीईटी-2025 की परीक्षा सकुशल सम्पन्न, जानें पूरी खबर

रायबरेली के जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने बताया कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 हेतु जनपद में बनाए गए 23 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 7 September 2025, 8:07 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने बताया कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 हेतु जनपद में बनाए गए 23 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि UP PET 2025 की प्रथम पाली में पंजीकृत-9888 के सापेक्ष 7989 अभ्यर्थी उपस्थित रहें तथा 1899 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार द्वितीय पाली में पंजीकृत 9888 के सापेक्ष 8101 अभ्यर्थी उपस्थित रहे व 1787 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें, इस प्रकार आज की आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा में पंजीकृत 19776 के सापेक्ष 16090 अभ्यर्थी उपस्थित रहें व 3686 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। दोनों दिन की चारों पालियों में कुल पंजीकृत 39552 के सापेक्ष 32050 अभ्यर्थी उपस्थित रहें व 7502 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें।

Uttar Pradesh: महोबा में गणेश विसर्जन के दिन हादसा, कमल तोड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत

कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, कंट्रोल रूम से जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही थी। कंट्रोल रूम में शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी तथा उनका पर्यवेक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी।

दोनों दिन की चारों पालियों की परीक्षा सकुशल

उन्होंने बताया कि आज PET के exam के दूसरे दिन भी समस्त संबंधित अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों को ट्रैफ़िक, बस , ईरिक्शा आदि की समस्या से ना गुजरना पड़े, इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी। जनपद में दोनों दिन की चारों पालियों की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।

विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा

अपर जिलाधिकारी ने आयोजित परीक्षा के दौरान बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अमित सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

The MTA Speaks: कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति, क्या हैं समीकरण? पढ़ें दिलचस्प मुकाबले का पूरा विश्लेषण

 

Location :