UP Crime: गोरखपुर में टप्पेबाजी का बड़ा खुलासा: 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैण्ट थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी का बड़ा खुलासा करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 7 September 2025, 6:27 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैण्ट थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी का बड़ा खुलासा करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 01 जोड़ी कान का टप्स पीली धातु, 01 अदद चैन पीली धातु व घटना में प्रयुक्त 01 अदद आटो रिक्शा बरामद किया गया है।

क्या है पूरा मामला

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के नेतृत्व में उ0नि0 आशीष कुमार दूबे द्वारा संचालित की गई। अभियुक्तों में पप्पू कुशवाहा, परमिंदर डोम उर्फ बिल्ला, राहुल डोम व गोलू डोम शामिल हैं।

मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू

जानकारी के अनुसार, 4 सितंबर 2025 को वादी की माता अपने कार्य से जा रही थी कि रास्ते में ई-रिक्शा में सवार इन अभियुक्तों ने वादी की माता को अपनी बातों में उलझाकर उनकी कान से सोने का कीमती टप्स चुरा लिया। पीड़िता की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू की गई।

कई आपराधिक मामले दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्तों की आपराधिक पृष्ठभूमि भी बेहद चौकाने वाली है। पप्पू कुशवाहा पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, मारपीट व अन्य गंभीर धाराएँ शामिल हैं। परमिंदर डोम उर्फ बिल्ला, राहुल डोम व गोलू डोम के खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें नशीली दवाओं से संबंधित, चोरी-डकैती व हिंसा के आरोप प्रमुख हैं।

गिरफ्तारी से अपराधियों को खुला संदेश

पुलिस ने बरामद की गई पीली धातु की एक जोड़ी कान का टप्स और एक चेन को सबूत के तौर पर सुरक्षित किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा को भी कब्जे में लिया गया है, जो अभियुक्तों के अपराध में प्रयोग किया गया था।पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर ने बताया कि इस गिरफ्तारी से अपराधियों को खुला संदेश गया है कि कानून का दायरा सीमित नहीं रहेगा। किसी भी प्रकार की चोरी, टप्पेबाजी व अन्य अपराध पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अभी अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 317(2),112 BNS के तहत केस बढ़ाया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाली टीम में पैडलेगंज, रेलवे, गोलघर व बेतियाहाटा थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस कार्रवाई से आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है।

मां बनने के दो महीने बाद विनेश फोगाट ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, नाम में छिपी भक्ति

 

 

 

Location :