

भवाली के नगारी गांव में आर्थिक विवाद और पारिवारिक तनाव के चलते सचिन सदा शंकर ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला
Nainital: 6 सितंबर 2025 को डायल 112 पर भवाली पुलिस को सूचना मिली कि नगारी गांव में एक व्यक्ति ने अपने पिता के साथ मारपीट की है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां मृतक की भतीजी और बहू ने बताया कि सचिन सदा शंकर (30 वर्ष) ने अपने पिता राजकुमार सदा शंकर (65 वर्ष) की गुस्से में आकर बेरहमी से हत्या कर दी है।
पुलिस ने घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाई और घटनास्थल से सभी साक्ष्य इकट्ठे किए।
लालकुआं पुलिस ने 3 दिन में पकड़ा झपटमारी का मास्टरमाइंड, कुंडल बरामद, जानें पूरा माजरा
पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह अपने पिता का इकलौता बेटा है और दोनों साथ रहते थे। आरोपी का कहना है कि 2016 में उसकी मां की मृत्यु हुई, जिसके लिए वह अपने पिता को दोषी मानता था। पिता बेरोजगार थे और अक्सर सचिन को डांट-टोक करते थे।
घटना से पहले पिता ने सचिन से 40 हजार रुपये के खर्चे का हिसाब मांगा था, जिससे दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर सचिन ने अपने पिता को बांस के डंडे और लोहे के पट्टे से पीट-पीट कर मार डाला।
पुलिस ने घटना स्थल से खून से सना बांस का डंडा और लोहे का पट्टा बरामद किया। शव का पोस्टमार्टम कराना सुनिश्चित किया गया। मृतक की भतीजी रीना सदा शंकर की तहरीर के आधार पर थाना भवाली में धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रशासन की तत्परता से टला बड़ा हादसा; जनेरिया नाले में बही बाइक, युवक सकुशल
पुलिस ने अभियुक्त सचिन सदा शंकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में भवाली पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई सराहनीय रही। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, उप निरीक्षक राजवीर नेगी, ASI लेखराज कंबोज, कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल रमेश कुमार शामिल थे।
यह दुखद मामला परिवार के भीतर तनाव और अनबन के कारण उत्पन्न हुआ, जिसमें पिता-पुत्र के बीच चल रही आर्थिक और भावनात्मक खटास ने अंततः एक जानलेवा घटना को जन्म दिया। पुलिस प्रशासन की तत्परता से अपराधी को शीघ्र पकड़ा गया और न्याय के लिए कार्रवाई शुरू हो गई।