लालकुआं पुलिस ने 3 दिन में पकड़ा झपटमारी का मास्टरमाइंड, कुंडल बरामद, जानें पूरा माजरा

लालकुआं पुलिस ने सक्रिय जांच और मुखबिर की सूचना पर तीन दिन में झपटमारी के आरोपी रोहित गुप्ता को पीले धातु के कान के कुंडल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की तेज कार्रवाई से इलाके में अपराध नियंत्रण की उम्मीद बढ़ी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 September 2025, 6:30 PM IST
google-preferred

Lalkuan: 03 सितंबर 2025 को कोतवाली लालकुआं में वादिनी माला देवी पत्नी विनोद कुमार ने एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा झपट्टा मारकर उनके कान के कुंडल चोरी किए जाने की तहरीर दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में धारा 304(2) BNS के तहत मामला पंजीकृत किया गया। इस मामले की जांच अपर उपनिरीक्षक दया किशन सती को सौंपी गई।

पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी जांच

इस मामले का सफल अनावरण करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा और पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र द्वारा टीम को सख्त निर्देश दिए गए। लालकुआं क्षेत्राधिकार की दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह और अपर उपनिरीक्षक दया किशन सती के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र के लगभग 40 से 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया और संदिग्धों से पूछताछ की। इस सक्रिय जांच के दौरान मुखबिरों की भी मदद ली गई ताकि चोरी के पीछे छुपे अपराधी तक पहुंचा जा सके।

Nainital Crime News: लालकुआं में युवक का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी

दिनांक 6 सितंबर 2025 को मुखबिर द्वारा दी गई अहम सूचना पर लालकुआं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहित गुप्ता उर्फ ननिया, पुत्र प्रेमपाल गुप्ता, निवासी लालकुआं को स्लीपर फैक्ट्री के पास मैदान से झपटमारी की चोरी के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी हुए पीले धातु के कान के कुंडल बरामद हुए।

पुलिस टीम की भूमिका और आगे की कार्रवाई

इस गिरफ्तारी में पुलिस टीम के सदस्य उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, अपर उपनिरीक्षक दया किशन सती और कांस्टेबल तरुण मेहता की अहम भूमिका रही। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की प्रशंसा की है और कहा है कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी ताकि लालकुआं क्षेत्र अपराध मुक्त बनाया जा सके।

Uttarakhand News: लालकुआँ के नलों से बह रहा ज़हर, जानें क्यों सड़क पर उतरे लोग?

लालकुआं पुलिस की सतर्कता, तकनीकी साधनों का सही उपयोग, मुखबिरों की सूचना और टीम वर्क ने इस झपटमारी के मामले का सफल अनावरण किया। यह घटना यह भी दर्शाती है कि यदि पुलिस और जनता मिलकर काम करें तो अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

Location :