Uttarakhand News: लालकुआँ के नलों से बह रहा ज़हर, जानें क्यों सड़क पर उतरे लोग?

लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में लंबे समय से गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। विभागीय शिकायतों पर कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और साफ पानी उपलब्ध कराने की मांग की।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 September 2025, 3:58 PM IST
google-preferred

Uttarakhand: लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है। अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक के लोगों को बीते कई दिनों से नलों में गंदा पानी मिल रहा है। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद समस्या का समाधान न होने पर आखिरकार लोगों का धैर्य टूट गया और उन्होंने जल संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

गंदे पानी से बीमारियों का खतरा

क्षेत्रवासियों ने बताया कि नलों से जो पानी आ रहा है, वह इतना गंदा है कि पीना तो दूर, कपड़े धोने लायक भी नहीं है। कई बार पानी में पिली मिट्टी और नाले का गंदा पानी मिला दिखाई देता है। लोगों ने कहा कि इस पानी के इस्तेमाल से संक्रमण और गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।

भारी बरसात के बीच धरना प्रदर्शन

नाराज लोगों ने भारी बरसात के बीच गंदा पानी बाल्टियों और बोतलों में भरकर जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे यह साफ हो जाता है कि विभाग गंभीर नहीं है।

भाजपा नेता के नेतृत्व में विरोध

इस प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सभासद प्रेमनाथ पंडित ने किया। उनके नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों लोग जल संस्थान कार्यालय पर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही के कारण ही जगह-जगह पानी की पाइपलाइन टूटी पड़ी है और उनकी मरम्मत नहीं की जा रही है। इसी वजह से नलों में गंदा पानी आ रहा है।

Uttarakhand News: नैनीताल में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, भूस्खलन और बाढ़ का खतरा

मजबूरन करना पड़ा विरोध

लोगों का कहना था कि पिछले एक सप्ताह से लगातार गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। पीने योग्य पानी की अनुपलब्धता के चलते कई परिवारों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। समस्या का समाधान न होने के कारण वे अब आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए हैं।

चेतावनी दी, आंदोलन की जिम्मेदारी विभाग पर

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही साफ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि यदि जनता सड़क पर उतरी, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी।

मौके पर रहे कई लोग मौजूद

धरना प्रदर्शन में मुन्ने खां, नियाज़ अहमद, सचिन गुप्ता, लाइक अहमद, अनीस अहमद, नदीम सिद्दीकी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Uttarakhand News: हल्द्वानी में मूसलधार बारिश से शहर में जलभराव, आवागमन बाधित

अब भी समाधान की प्रतीक्षा

लोगों का कहना है कि वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि उन्हें स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराया जाए। अब देखना होगा कि जल संस्थान इस समस्या का कब तक समाधान करता है और क्षेत्रवासियों की राहत कब तक मिलती है।

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 2 September 2025, 3:58 PM IST

Related News

No related posts found.