अंबेडकर नगर में ट्रैक्टर-कार की जोरदार भिड़ंत, कई गंभीर रूप से घायल, पुलिस की जांच तेज

अंबेडकर नगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में कल देर शाम हुए सड़क हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है। गलत दिशा से आए लकड़ी लदे ट्रैक्टर ने दो कारों को टक्कर मारी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 January 2026, 1:09 PM IST
google-preferred

Ambedkar Nagar: यूपी के अंबेडकर नगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम पटेलनगर तिराहे पर बुधवार की देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे का मामला आज भी चर्चा में बना हुआ है। पेट्रोल पंप के समीप हुए इस हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। आज गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है, वहीं घायलों की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।

गलत दिशा से आ रहा था लकड़ी लदा ट्रैक्टर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर लकड़ी लादकर गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा था। जैसे ही वह पश्चिम पटेलनगर तिराहे के पास पहुंचा, सामने से आ रही दो कारों से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सड़क पर दूर तक घिसटती चली गईं।

गुजरात नंबर की कार का चालक गंभीर

हादसे में गुजरात नंबर की एक कार के चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी कार में सवार लोगों सहित कुल चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

यूपी में IPS अफसरों का बंपर तबादला, जौनपुर, अंबेडकर नगर, अमेठी, कासंगज, देवरिया, बलिया, बहराइच, हाथरस, सिद्धार्थनगर के एसपी बदले गये

स्थानीय लोगों ने की मदद, मची अफरा-तफरी

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदार और राहगीर सहम गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे हालात कुछ समय के लिए और बिगड़ गए।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, घायलों को अस्पताल भेजा

सूचना मिलते ही अहिरौली थाना प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, सभी घायलों का इलाज जारी है और कुछ की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।

घटनास्थल की तस्वीर

क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर बहाल कराया यातायात

हादसे के कारण तिराहे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कारों और ट्रैक्टर को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य कराया गया। देर रात तक पुलिस मौके पर मौजूद रही ताकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रित रह सके।

प्राथमिक जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर गलत दिशा से आ रहा था, जो हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। इसके अलावा ट्रैक्टर पर लकड़ी लदी होने के बावजूद सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। पुलिस अब ट्रैक्टर चालक की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है।

आज भी जारी है जांच और कार्रवाई

गुरुवार को पुलिस ने हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच तेज कर दी है। ट्रैक्टर और दोनों कारों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अंबेडकर नगर के एक घर में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

लगातार हो रहे हादसों से चिंता

इस हादसे ने एक बार फिर गलत दिशा में वाहन चलाने और यातायात नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तिराहे पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।

प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम की मांग

हादसे के बाद क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से पश्चिम पटेलनगर तिराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण, स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 
  • Ambedkar Nagar

Published : 
  • 8 January 2026, 1:09 PM IST

Advertisement
Advertisement