यूपी में IPS अफसरों का बंपर तबादला, जौनपुर, अंबेडकर नगर, अमेठी, कासंगज, देवरिया, बलिया, बहराइच, हाथरस, सिद्धार्थनगर के एसपी बदले गये

उत्तर प्रदेश में रविवार शाम को कई आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये गये। ADG लॉ एंड आर्डर एवं कार्मिक अमिताभ यश के हस्ताक्षर से जारी तबादला आदेश में कई जिलों के कप्तान भी बदले गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2024, 8:25 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के कई जिलों में आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं। 

ADG लॉ एंड आर्डर एवं कार्मिक अमिताभ यश के हस्ताक्षर से जारी तबादला आदेश में कई जिलों के कप्तान भी बदले गये हैं। 

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट के पद पर तैनात किया गया है। अंबेडकर नगर के एसपी डॉक्टर कौस्तुभ को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ को अंबेडकर नगर का एसपी बनाया गया है। कासगंज के एसपी अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का एसपी बनाया गया है।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर अंकित शर्मा को कासगंज एसपी के पद पर तैनात किया गया है। वहीं अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है। 

पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत वीर को  देवरिया का एसपी बनाया गया है। पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट ओमवीर सिंह को बलिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट राम नयन सिंह को बहराइच का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बाराबंकी एसपी चिरन्जीव नाथ सिंहा को हाथरस को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सिद्वार्थनगर एसपी प्राची सिंह को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है। 

पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है। एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला को एसपी, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ के पद पर लखनऊ भेजा गया है। एसपी हाथरस निपुन अग्रवाल को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है। प्रतिनियुक्ति से वापस अभिषेक महाजन को सिद्वार्थनगर एसपी के पद पर तैनात किया गया है।