अंबेडकर नगर के एक घर में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच अंबेडकरनगर स्थित एक घर में शुक्रवार की दोपहर आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2024, 6:33 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच अंबेडकरनगर स्थित एक घर में शुक्रवार की दोपहर आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। घर से धुंआ उठते लोगों ने देखा तो फौरन इसकी सूचना अग्शिमन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा के वार्ड नंबर पांच अंबेडकर नगर में शुक्रवार की दोपहर अचानक एक घर से धुआं निकलने लगा। आसपास के लोगों ने इतना धुआं देखा तो घर के पास पहुंचे। वहां देखा कि आग की लपटें धीरे-धीरे बढ रही थी।

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड कर्मियों को दी। मौके पर पहुंची टीम आग बुझाने में जुट गई। स्थानीय लोगों ने भी बाल्टियों से पानी फेंकना शुरू कर दिया तब जाकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था।

आग बुझाती टीम 

मौके पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घर में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया है। वार्ड नंबर 3 के सभासद राकेश जयसवाल , रामप्रसाद, सचिन जायसवाल, रवि कुमार, मनोज कसौधन, गोविंद धारिकार आदि लोगों ने आग बुझाने में मदद किया।