हिंदी
अंबेडकर नगर के अकबरपुर क्षेत्र में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पति पर शक के चलते पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Symbolic Photo
Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। घर के अंदर, दिनदहाड़े, एक महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। खून से सना शव किचन में पड़ा मिला और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद पुलिस का शक सीधे महिला के पति पर जा टिका, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
यह दिल दहला देने वाली घटना अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर क्षेत्र स्थित गांधी आश्रम की है। यहां रहने वाले उमाशंकर सिंह की पत्नी सोनी सिंह की सोमवार दोपहर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोनी सिंह का शव खून से लथपथ हालत में घर के किचन में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
सूचना मिलते ही सीओ सिटी नितीश कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडेय और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। घर के अंदर और आसपास के हर कोने की बारीकी से जांच की गई। फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूने, हथियार से जुड़े साक्ष्य और अन्य जरूरी सबूत इकट्ठा किए। शुरुआती जांच में मामला बेहद संवेदनशील और संदिग्ध नजर आया।
ऐसा क्या कांड किया, जो आधी रात में उर्फी को चप्पल उठाकर भागना पड़ा
पति पर क्यों गहराया शक
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका सोनी सिंह और उनके पति उमाशंकर सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता था और पति द्वारा मारपीट की बात भी सामने आई है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि उमाशंकर सिंह अपनी पत्नी पर शक करता था, जिस वजह से घर में तनाव बना रहता था। इन्हीं तथ्यों के आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता बताए जा रहे उमाशंकर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना के वक्त घर में कौन था
जानकारी के मुताबिक सोनी सिंह सेंट जॉन्स स्कूल में शिक्षिका थीं। घटना के समय उनके दोनों बेटे स्कूल गए हुए थे। वहीं उनकी सास सब्जी लेने बाहर गई थीं और ससुर भी घर पर मौजूद नहीं थे। घर में उस वक्त केवल पति-पत्नी ही थे, जिससे शक और गहरा गया है।
मौत किसी बुलावे का इंतजार नहीं करती: घूमने के लिए निकला था व्यक्ति, वापस घर लौटी लाश
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास से मिले सभी सबूतों को सुरक्षित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस वारदात के बाद इलाके में डर और गुस्से का माहौल बना हुआ है।