अपने फैशन और बेबाक अंदाज की वजह से मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने एक बड़ा खुलासा किया है।

उर्फी के साथ रात के 2 बजे सड़क पर छेड़छाड़ हुई थी। एक शराबी लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की थी। 

ऊर्फी जावेद अपने दोस्त के घर से अपने घर वापस जा रही थी, मेरे साथ एक दोस्त भी मुझे घर छोड़ने के लिए आया था। 

एक्ट्रेस ने बताया- शराबी लड़की ने मेरे साथ छेड़छाड़ की और मुझे गंदा बोला था। उसे दिन मुझे लगा था कि आज तो मेरे साथ बुरा होगा।

ऊर्फी को छोड़ने जो दोस्त आया था, वह भी भाग गया था। शराबी लड़के ने एक्ट्रेस को घेर लिया था।

तभी उर्फी ने अपनी चप्पल को उतारा और लड़के से बोला- तू अभी रुक। इसके बाद लड़के ने एक्ट्रेस को टच किया।

तभी ऊर्फी जावेद चिल्लाने लगी और वहां पर लोग आ गए। जिसकी वजह से एक्ट्रेस की जान बच गई।