

गोरखपुर जिले के गोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 में स्थित मल्लाह टोला में साढ़े तीन दशक बाद सरयू नदी ने फिर से अपनी दिशा बदल ली है। इस बदलाव ने मल्लाह टोला के करीब 15 परिवारों के लिए गंभीर संकट खड़ा कर दिया है,पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 में स्थित मल्लाह टोला में साढ़े तीन दशक बाद सरयू नदी ने फिर से अपनी दिशा बदल ली है। इस बदलाव ने मल्लाह टोला के करीब 15 परिवारों के लिए गंभीर संकट खड़ा कर दिया है, क्योंकि नदी की धारा अब उनके घरों से मात्र 10 फुट की दूरी पर कटान कर रही है। इस स्थिति ने स्थानीय निवासियों में भय और चिंता पैदा कर दी है।
मल्लाह टोला, सरयू नदी के उत्तरी तट पर बसा एक प्राचीन और घनी आबादी वाला क्षेत्र है।
धारा को नियंत्रित कर मल्लाह टोला को सुरक्षित
लगभग 30 साल पहले भी इस क्षेत्र में नदी ने भयंकर कटान किया था, जिसके चलते कई घर नदी में समा गए थे। उस समय तत्कालीन निर्दलीय विधायक के प्रयासों से शारदा सिनेमा हॉल से हनुमानगढ़ी तक बोल्डर पिचिंग और दो ठोकर (स्पर) बनवाए गए थे। इन उपायों ने नदी की धारा को नियंत्रित कर मल्लाह टोला को सुरक्षित दूरी पर ला दिया था। लेकिन इस बार बाढ़ के दौरान नदी में जमा बालू, जो मल्लाह टोला के दक्षिण में रुकावट बन रहा था, वह पूरी तरह बह गया। नतीजतन, नदी की नई धारा सीधे मल्लाह टोला के घरों के पास पहुँच गई।
जनजीवन को भारी नुकसान
राधेश्याम पाण्डेय, दीपचंद, श्रीकांत, झोलई, संजय विश्वकर्मा, मंगल, नृसिंह, जय सिंह जैसे कई परिवार अब कटान के खतरे का सामना कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने तत्काल प्रभावी कदम नहीं उठाए, तो जन-धन और जनजीवन को भारी नुकसान हो सकता है। लोग डर के साए में जी रहे हैं और अपने घरों को बचाने के लिए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गोला नगर पंचायत के ईओ वैभव चौधरी ने बताया कि कटान की सूचना मिलते ही कर्मचारियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है।
निवासियों के लिए गंभीर खतरा पैदा
तहसील प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। हल्का लेखपाल संजय तिवारी ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। प्रशासन की टीमें स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। स्थानीय लोग केवल वर्तमान स्थिति पर ध्यान देने के बजाय भविष्य की संभावित आपदा को रोकने के लिए दीर्घकालिक योजना की मांग कर रहे हैं। सरयू नदी के इस कटान ने मल्लाह टोला के निवासियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। प्रशासन को अब तत्काल और प्रभावी कदम उठाकर इस संकट से लोगों को बचाने की जरूरत है, ताकि इस क्षेत्र में जीवन और संपत्ति की रक्षा हो सके।