

फतेहपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ब्लॉक अमौली में भारी बारिश से सैकड़ों कच्चे मकान जमींदोज हो गए। कई परिवारों को अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों और पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ब्लॉक अमौली में भारी बारिश से सैकड़ों कच्चे मकान जमींदोज हो गए। कई परिवारों को अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों और पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी।
आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना
जानकारी के मुताबिक, गांव की गलियां और मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। जलभराव की वजह से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह पानी भरने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। अमौली ब्लॉक के ग्राम हसनपुर देवरी के मजरे उडंगापुर, टरुवापुर बड़कू और राजेंद्र प्रसादपुर उर्फ कल्लू सबसे अधिक प्रभावित बताए जा रहे हैं। यहां कई लोगों के घरों की दीवारें और छतें ढह गई हैं, जिससे लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था कराने की मांग
भाजपा बूथ अध्यक्ष अजय पटेल ने बताया कि इतनी विनाशकारी बारिश उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि बारिश से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं और गरीब परिवारों के पास अब पक्के घर न होने से उनका जीवन संकट में है। घर-आंगन में पानी भर जाने से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राहत सामग्री, दवाएं और सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके। गौरतलब है कि इस समय कुछ राज्यों में बाढ़ के हालत से झूझ रहें हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में जलभराव से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
UP News: खेत और नदी में लटक रहे विद्युत तारों से मंडरा रहा खतरा, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा