

फतेहपुर के असोथर विकास खंड क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में है।विद्युत तारों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर
विद्युत तारों से मंडरा रहा खतरा
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के असोथर विकास खंड क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में है। थरियांव फीडर से संचालित जानिकपुर, नट डेरा के पास ससुर खदेरी नदी व खेतों में भरे पानी को छूते हुए विद्युत तारों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि 80 से 100 मीटर दूरी पर लगे विद्युत पोल के बीच तार इतने झूल चुके हैं कि पानी में डूबे खेतों और नदी को छू रहे हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
भैंसें और बच्चों की जा चुकी है जान
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब इस खतरनाक स्थिति की अनदेखी की जा रही है। बजहाकुटी मजरे सातो धरमपुर निवासी निसरत अली की दो भैंसें 25 अगस्त 2025 को करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मर गई थीं। यही नहीं, करीब दो वर्ष पूर्व इसी स्थान पर दो मासूम बच्चे झुलस गए थे, जिनमें से एक की मौके पर मौत हो गई थी। दूसरा बच्चा जिंदगी तो बचा सका, लेकिन इलाज के दौरान उसका पैर काटना पड़ा। इन दर्दनाक हादसों के बावजूद विद्युत विभाग ने तारों की मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठाई।
ग्रामीणों में आक्रोश
गांव के लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। हर बारिश के मौसम में जब खेतों और नदी में पानी भरता है, तब यह खतरा और भी बढ़ जाता है। ग्रामीण प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द विद्युत तारों को ऊंचाई पर दुरुस्त कराया जाए, ताकि लोगों और मवेशियों की जान पर संकट न रहे।
विभागीय लापरवाही पर सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जाकर तत्काल कार्रवाई नहीं करते, तब तक किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता है। विभागीय उदासीनता के चलते ग्रामीण अब अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। विद्युत उपकेंद्र असोथर के जेई राजकुमार ने कहा कि उनकी तैनाती हाल ही में हुई है। उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी। वह जांच करवाकर जल्द ही लाइन को दुरुस्त कराने की कार्रवाई करेंगे।