

अमेठी जनपद में लगातार सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर एआरटीओ अमेठी के निर्देशन पर पीटीओ के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
एआरटीओ का वाहन चेकिंग अभियान
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में लगातार सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर एआरटीओ अमेठी के निर्देशन पर पीटीओ के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर आज 30 वहां चेक किए गए जिनमें से 10 वाहनों का चालान किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सरकार के निर्देशन पर चलाए जा रहे हैं।वाहन चेकिंग के दौरान अभियान अमेठी में भी एआरटीओ का वाहन चेकिंग अभियान चला।
सावन में श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात: नैनीताल से कैंची धाम तक बनेगा रोपवे, जाम की झंझट से मिलेगी राहत
पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, पीटीओ ने बताया कि मानक के विपरीत चल रही है वाहनों का चालान किया जा रहा है यही नहीं सीट से आतिरिक्त वहां पर सवारियां बैठाने पर भी गाड़ियों का चालान किया जा रहा है वह ड्राइवर को सह निर्देश दिया जा रहा है कि अपने वाहन के सारे कागजात पूर्ण रखें तथा सीटों की मानक पर ही सवारियों को बिठाया जाए।यही नहीं स्कूली वाहनों पर भी अतिरिक्त बच्चों को बिठाकर वाहन नहीं चलाए जाएंगे। ऐसा करने पर पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बक्शी बाजार बमबाजी कांड: दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार, जानिए क्या है पूरा मामला
एआरटीओ सड़क दुर्घटनाओं की जांच
जानकारी के मुताबिक, सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एआरटीओ स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। वे लोगों को यातायात नियमों, सड़क चिन्हों और सुरक्षा उपायों के बारे में शिक्षित करते हैं। एआरटीओ सड़क पर नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन गतिविधियाँ चलाते हैं, जैसे तेज़ गति से वाहन चलाना, नशे में गाड़ी चलाना और बिना हेलमेट के वाहन चलाना। एआरटीओ सड़क दुर्घटनाओं की जांच करते हैं और उनके कारणों का पता लगाते हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Aadhar Card: बिना आधार कार्ड रुक सकते हैं जरूरी काम, जानें कहां-कहां लिंक कराना है जरूरी
सड़क सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देना
एआरटीओ सीट बेल्ट, हेलमेट और ज़ेबरा क्रॉसिंग जैसे सड़क सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देते हैं।