छांगुर बाबा की बड़ी मुश्किलें: विदेशी फंडिंग से जुड़ी खुलने लगी परतें, करोड़ों के ट्रांजेक्शन की जांच में जुटी ED

धर्मांतरण रैकेट चलाने के मामले में मुख्य आरोपी छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच तेज हो गई है। बलरामपुर और मुंबई के 14 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई। छांगुर और उसके करीबियों से जुड़े विदेशी और देशी बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है। ईडी को करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन, फर्जी संस्थाओं और धर्मांतरण से जुड़े नेटवर्क की कई परतों का सुराग मिला है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 17 July 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

Lucknow News: धर्मांतरण रैकेट में संलिप्त छांगुर और उसके नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। गुरुवार सुबह 5 बजे ईडी की टीमों ने बलरामपुर और मुंबई में एकसाथ 14 ठिकानों पर छापेमारी की। ये ठिकाने छांगुर उसके सहयोगी नवीन घनश्याम रोहरा उर्फ जमालुद्दीन और नीतू से जुड़े हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी को इन सभी के खिलाफ विदेशी फंडिंग, फर्जी संस्थानों के संचालन और धर्मांतरण में आर्थिक मदद के कई अहम सुराग मिले हैं।

विदेशी खातों से करोड़ों का लेन-देन

ईडी को जांच में पता चला है कि छांगुर का करीबी नवीन रोहरा दुबई, शारजाह और यूएई में कई बैंक खातों का संचालन कर रहा था। इनमें Vostro, NRE/NRO खातों के जरिए करोड़ों रुपये का विदेशी फंड भारत भेजा गया। जांच के दायरे में आए कुछ प्रमुख खाते इस प्रकार हैं।

• AXIS Bank (Sharjah): 0040129101219
• SBI (NRE/NRO): 00000xxxx65390, 63370
• HDFC (EMIRATES NBD): 006xxxx0259
• Mashreq Bank Dubai (AXIS): 9150xxxx9003
• Emirates NBD UAE: AE670260xxxx56026302
• Federal Bank UAE: 999xxxx0077
• Al Ansari Exchange ICICI INR: 0035SLVOSEFT

इसके अलावा, नवीन के भारत में भी कई खाते पाए गए जिनमें बड़े पैमाने पर ट्रांजेक्शन दर्ज हुए हैं।

• Paytm Wallet: 97xxxx723
• BOB: 407xxxx02388, 40701xxxx3882
• ICICI Bank: 6235xxxx64
• HDFC Bank: 502xxxx88062, 59107xxxx078

फर्जी ट्रस्ट और कंपनियों की जांच

छांगुर द्वारा संचालित संस्थाएं जैसे अस्वी इंटरप्राइजेज, अस्वी चैरिटेबल ट्रस्ट, आसिपिया हसनी हुसैनी कलेक्शन और ताज्जुद्दीन अस्वी बुटीक के नाम पर कई बैंक खातों में संदिग्ध रकम पाई गई है। इन खातों से धर्मांतरण, प्रचार और ट्रस्ट के नाम पर आर्थिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं। ईडी जिन खातों की जांच कर रही है, उनमें शामिल हैं।

• BOI: 01xxxx00086
• HDFC: 502xxxx58352, 5xxxx10322, 5020xxxx6453
• SBI: 398xxxx658

नीतू के खातों की भी जांच

जांच की जद में आई एक और सहयोगी नीतू के खातों में भी लाखों के ट्रांजेक्शन दर्ज हुए हैं। जिन खातों की जांच चल रही है।

• BOI: 01xxxx0003507
• Paytm Wallet: 97xxxx49
• BOB: 573xxxx11247, 573301xxxx1248, 573302xxxx0437
• ICICI: 53xxxx47224
• HDFC: 592019xxxx6
• SBI: 41xxxx1

ईडी की कार्रवाई जारी

ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, छांगुर और उसके नेटवर्क ने धर्मांतरण के नाम पर विदेशी फंड का दुरुपयोग किया। आरोपी संस्थाओं ने दान, चैरिटी और समाजसेवा के नाम पर बड़ी रकम विदेशों से मंगाई और उसे गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल किया। अधिकारियों का कहना है कि छांगुर के साथ जुड़े अन्य नामों की भी पहचान की जा रही है और आगे की रेड्स भी संभव हैं। कुछ डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच साइबर फॉरेंसिक टीम कर रही है।

Location :