छांगुर बाबा की बड़ी मुश्किलें: विदेशी फंडिंग से जुड़ी खुलने लगी परतें, करोड़ों के ट्रांजेक्शन की जांच में जुटी ED
धर्मांतरण रैकेट चलाने के मामले में मुख्य आरोपी छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच तेज हो गई है। बलरामपुर और मुंबई के 14 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई। छांगुर और उसके करीबियों से जुड़े विदेशी और देशी बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है। ईडी को करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन, फर्जी संस्थाओं और धर्मांतरण से जुड़े नेटवर्क की कई परतों का सुराग मिला है।