बैंक खाते को फ्रॉड घोषित करने से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, जानिये कर्जदारों को लेकर क्या कहा

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि किसी कर्जदार के बैंक खाते को ‘‘धोखाधड़ी’’ वाला वर्गीकृत करने से पहले उसे सुनवाई का अवसर मिलना चाहिए और यदि ऐसी कार्रवाई की जाती है तो एक तर्कपूर्ण आदेश का पालन होना चाहिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बैंक खाते को फ्रॉड घोषित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
बैंक खाते को फ्रॉड घोषित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई


नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि किसी कर्जदार के बैंक खाते को ‘‘धोखाधड़ी’’ वाला वर्गीकृत करने से पहले उसे सुनवाई का अवसर मिलना चाहिए और यदि ऐसी कार्रवाई की जाती है तो एक तर्कपूर्ण आदेश का पालन होना चाहिए।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के एक फैसले को कायम रखते हुए कहा कि खातों को धोखाधड़ी वाले के रूप में वर्गीकृत करने से उधारकर्ताओं के लिए अन्य परिणाम भी सामने आते हैं, इसलिए उन्हें सुनवाई का एक मौका मिलना चाहिए।

पीठ ने कहा, ‘‘उधारकर्ताओं के खातों को जालसाजी संबंधी ‘मास्टर डायरेक्शन’ के तहत धोखाधड़ी वाले के रूप में वर्गीकृत करने से पहले बैंक को उन्हें सुनवाई का अवसर देना चाहिए।’’

यह फैसला भारतीय स्टेट बैंक की एक याचिका पर आया।










संबंधित समाचार